menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: चोट या फिर पाकिस्तान है कारण! ओमान के खिलाफ मुकाबले में क्यों नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?

Asia Cup 2025: भारतीय टीम ओमान के खिलाफ कल यानी 19 सितंबर को एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. इस मुकाबले से पहले बड़ा फैसला लिया जा सकता है और जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठाया जा सकता है.

Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी शानदार फॉर्म में है और अब सुपर फोर स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ने के लिए तैयार है. लेकिन उससे पहले, भारत को 19 सितंबर (शुक्रवार) को ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलना है. 

यह मैच एक औपचारिकता मात्र है क्योंकि ओमान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने की योजना बना रही है, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर है.

क्या है जसप्रीत बुमराह के न खेलने की वजह?

रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को ओमान के खिलाफ होने वाले इस मैच में आराम दिया जा सकता है. इसका मुख्य कारण सुपर फोर स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला अहम मुकाबला बताया जा रहा है. बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर काफी गेंदबाजी की थी, जिसके बाद उनकी थकान साफ दिखाई दी थी. हालांकि, बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान वह पूरी तरह फिट और सहज नजर आए. फिर भी, टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और बुमराह को महत्वपूर्ण सुपर फोर मुकाबलों के लिए तरोताजा रखना चाहता है.

अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका

जसप्रीत बुमराह की जगह भारत की प्लेइंग इलेवन में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ओमान के खिलाफ इस मैच में उनके पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. अगर वह एक और विकेट लेते हैं, तो वह टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. 

बुमराह का शानदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं. इस बार उनकी रणनीति में बदलाव देखने को मिला है. इस रणनीति पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हमने बुमराह को पावरप्ले में एक आक्रामक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है. अगर वह शुरुआत में दो विकेट ले लेते हैं या तीन ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हैं, तो यह हमारे स्पिनरों के लिए काम आसान कर देता है."