menu-icon
India Daily

रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट टीम इंडिया के लिए 'परमानेंट फिक्सर' सूर्यकुमार के हैंडशेक न करने के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान का पूर्व कप्तान

Ramiz Raja: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था. ऐसे में पाक के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को भारत का परमानेंट फिक्सर बता दिया है.

Andy Pycraft Suryakumar Yadav
Courtesy: Social Media

Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने हाल ही में भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 में हुए एक विवाद को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के फैसले ने रमीज को इतना तिलमिलाया कि उन्होंने आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर भारत के लिए पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगा दिया. 

पिछले रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के एक मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से पहले और बाद में हाथ मिलाने से मना कर दिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसे पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता का प्रतीक बताया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. 

रमीज राजा ने लगाए गंभीर आरोप

रमीज राजा ने इस विवाद को और हवा देते हुए एंडी पाइक्रॉफ्ट को भारत का 'फिक्सर' करार दिया. उन्होंने दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट ने एशिया कप में पाकिस्तान-यूएई मैच से पहले उनसे माफी मांगी थी. रमीज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पाइक्रॉफ्ट ने भारत के 90 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है. यह साफ तौर पर एकतरफा है. वह भारत के लिए पसंदीदा रेफरी हैं और वो उनके लिए परमानेंट फिक्सर रहे हैं और यह गलत है. क्रिकेट को तटस्थ मंच होना चाहिए." 

पीसीबी की धमकी और आईसीसी का रुख

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईसीसी से पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की और टूर्नामेंट से हटने की धमकी भी दी. हालांकि, आईसीसी ने उनकी मांग को दो बार खारिज कर दिया. इस गतिरोध के कारण पाकिस्तान-यूएई मैच शुरू होने में देरी हुई. रमीज ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का बहिष्कार किया होता, तो इससे उनके क्रिकेट को नुकसान पहुंचता. उन्होंने जोर देकर कहा कि मैदान पर बेहतर प्रदर्शन ही इस तरह की निराशा का जवाब है.

क्रिकेट और राजनीति का मिश्रण?

रमीज राजा ने यह भी चिंता जताई कि क्रिकेट को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर क्रिकेट में राजनीति घुस गई, तो इससे कुछ हासिल नहीं होगा. मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम बेहतर खेलेगी और मैदान पर अपनी बात रखेगी."