Asia Cup 2025, IND vs UAE Weather and Pitch Report: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यह मुकाबला आज यानी 10 सितंबर को ही होना है और भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया नौंवी बार ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी और इसकी शुरुआत यूएई के खिलाफ मुकाबले से होने वाली है.
भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के साथ यूएई और ओमान को रखा गया है. ऐसे में इस ग्रुप में सिर्फ दो ही टीमें हैं, जो एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकती हैं और ऐसे में भारत और पाकिस्तान के लिए सुपर-4 में क्वालीफाई करना आसान होने वाला है. आइए जानते हैं कि आखिर भारत और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले के लिए मौसम और पिच की रिपोर्ट.
एशिया कप में भारत और यूएई के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाना है. ऐसे में पिछले कुछ समय से दुबई की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान रही है. हालांकि, क्रिकेट के सीजन की शुरुआत की वजह से यहां पर घास छोड़ी जा सकती है. ऐसे में पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. इसके अलावा जो टीमें टॉस जीतेंगी, वो पहले गेंदबाजी करने पसंद करेंगी क्योंकि दुबई में दूसरी पारी में ओस आने का डर होता है, जिससे गेंदबाजी करना मुश्किल होने लगता है.
अगर भारत बनाम यूएई मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मुकाबले के दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तो वहीं शाम तक यह 31 डिग्री तक होने की संभावना है. हालांकि, मैच के दौरान ओस आने की संभावना है, जिससे गेंदबाजी में मुश्किल हो सकती है.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या , जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह.
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद खान, आर्यांश शर्मा, ध्रुव पराशर, मतिउल्लाह खान, एथन डिसूजा, सिमरनजीत सिंह.