menu-icon
India Daily

पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर या फिर रोहित-विराट की गैरमौजूदगी! भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए अब तक नहीं बिके सारे टिकट, जानें कारण

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम 14 सितंबर को एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. इस मुकाबले में अब 4 दिन का समय बचा हुआ है लेकिन अब तक मुकाबले के सभी टिकट नहीं बिके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.

India vs Pakistan
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत अफगानिस्तान बनाम हांग कांग मुकाबले से 9 सितंबर को हो चुकी है. तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारत और यूएई की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. इसके अलावा टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को दुबई में खेलने वाली है. इस मुकाबले से पहले एक चिंता की खबर सामने आई है.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबला का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता था. दोनों टीमों के दर्शक इसी समय का इंतजार करते थे कि कब भारत और पाक का मुकाबला होगा. हालांकि, एशिया कप 2025 में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है और अब तक सभी टिकट नहीं बिके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले से पहले ऐसा क्यों हो रहा है.

पहलगाम हमले का असर

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हमला किया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाक में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था लेकिन अंत में सब कुछ शांत हो गया. हालांकि, इसके बाद जब एशिया कप का शेड्यूल आया, तो उसमें भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया, जिसके बाद मुकाबले का बॉयकॉट करने की अपील की गई.

यही नहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले लीग स्टेज और फिर सेमीफाइनल मुकाबले का बॉयकॉट करते हुए खेलने से इनकार कर दिया था. हालांकि, बीसीसीआई ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मैच का बॉयकॉॉ करने की बात कही. ऐसे में इसका असर भी कहीं न कहीं टिकटों की बिक्री पर दिखाई दे रहा है.

रोहित शर्मा-विराट कोहली की गैरमौजूदगी भी बड़ा कारण

दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान 2024 में ही किया था. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी भी टिकट न बिकने का एक कारण है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के सारे टिकट अभी से ही बिक चुके हैं क्योंकि इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. अगर देखें तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच के सारे टिकट नहीं बिकने की वजह पहलगाम हमला और रोहित-विराट की गैरमौजूदगी दोनों ही हो सकती है.