menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत की जीत की 'राह में रोड़ा' बनेगा टॉस, सूर्या एंड कंपनी 9वीं बार नहीं उठा पाएगी ट्रॉफी!

Asia Cup 2025: एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आज यानी 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करने वाली है. भारतीय टीम इस बार ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है लेकिन इसमें टॉस अपना असर डाल सकता है.

Suryakumar Yadav
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आज, 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ करेगी. भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में हराना आसान नहीं होगा. मजबूत खिलाड़ियों की मौजूदगी, अनुकूल परिस्थितियां और बड़े टूर्नामेंट जीतने का अनुभव. ये सभी चीजें भारत को एक ताकतवर टीम बनाती हैं. 

हालांकि, टी20 ऐसा फॉर्मेट है जहां पर चौंकाने वाले परिणामों की संभावना बाकी प्रारूपों से कहीं ज्यादा होती है. भारत की टीम इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए प्रबल दावेदार है लेकिन टॉस इसमें अपना असर डालने वाला है.

टॉस बिगाड़ सकता है खेल

भारतीय टीम को इस बार आसान ग्रुप में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान और ओमान जैसी टीमें हैं. ओमान और यूएई जैसी टीमें भारत पर दबाव बनाने की काबिलियत नहीं रखतीं. अगर ये टीमें कुछ ओवरों तक बढ़त बना भी लें, तो भी भारत को हरा पाना उनके लिए मुश्किल होगा.

हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला और सुपर 4 के मैचों में टॉस का रोल अहम हो सकता है. दुबई और यूएई के अन्य मैदानों में टॉस जीतने वाली टीमें ज्यादातर रन चेज करना पसंद करती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है रात में पड़ने वाली ओस, जो गेंदबाजों के लिए गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल कर देती है.

ओस का दिख सकता है असर

भारत के पास टूर्नामेंट की सबसे मजबूत गेंदबाजी लाइनअप है. तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनरों तक, भारत की गेंदबाजी हर स्थिति में कमाल कर सकती है. लेकिन ओस इस ताकत को कमजोर कर सकती है. हाल ही में हांग कांग और अफगानिस्तान के बीच हुए पहले मैच में हमने देखा कि ओस के कारण अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनरों को गेंद पर पकड़ बनाने में दिक्कत हुई. 

पाकिस्तान और सुपर 4 में खतरा

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच भारत के लिए सबसे बड़ा इम्तिहान होगा. दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं और अगर टॉस भारत के खिलाफ गया तो यह मुकाबला और भी रोमांचक हो सकता है. सुपर 4 में श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी भारत को कड़ी चुनौती दे सकती हैं. खासकर तब, जब ओस के कारण भारत के गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़े.