menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: भारत-पाक के बीच होंगे 2 और महामुकाबले? क्रिकेट फैंस को मिलेगा हाई वोल्टेज मैच

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत हासिल की है. भारत की लगातार दो जीत से सुपर फोर में जगह लगभग तय मानी जा रही है. यदि भारत ओमान और पाकिस्तान यूएई को हराता है, तो दोनों टीमें 21 सितंबर को फिर आमने-सामने हो सकती हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Asia Cup 2025
Courtesy: X

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर न सिर्फ जोरदार जीत दर्ज की , बल्कि टूर्नामेंट में रोमांच भी चरम पर पहुंचा दिया है. अब ऐसा लग रहा है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें दो बार और आमने-सामने हो सकती हैं, एक बार सुपर फोर में और दूसरी बार फाइनल में यानी क्रिकेट फैंस को दो और हाई वोल्टेज मुकाबलों का इंतजार रहेगा. 

भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में यूएई और पाकिस्तान को हराकर दो में दो जीत दर्ज की है और सुपर फोर में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. अगला मुकाबला 10 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबूधाबी में है अगर भारत यह मैच जीत जाए और पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में यूएई को हरा देता है, तो दोनों टीमें 21 सितंबर को सुपर फोर में भिड़ेंगी. 

फाइनल में भी हो सकती है टक्कर 

अगर भारत और पाकिस्तान सुपर फोर स्टेज में भी टॉप 2 में आते हैं, तो 28 सितंबर को दुबई में फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों के बीच खेला जा सकता है. यानी भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की ट्राइलॉजी इस बार एशिया कप में देखने को मिल सकती है – पहले लीग में, फिर सुपर फोर में और अंत में फाइनल में

भारत-पाक मैच में हुआ विवाद 

भारत-पाक मैच सिर्फ स्कोर तक ही सीमित नहीं रहा , बल्कि मैच के बाद विवाद भी देखने को मिला. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय और मैच के बाद पाक कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया, जिसे लेकर पाकिस्तानी टीम मैनेजर ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. सूत्रों के मुताबिक, मैच से पहले टीम इंडिया मैनेजमेंट और BCCI अधिकारियों के साथ आधे घंटे की बैठक हुई थी , जिसमें यह फैसला लिया गया कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे. मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर हाथ मिलाने के लिए खड़े रहे लेकिन टीम इंडिया बिना देखे ड्रेसिंग रूम में चली गई.