menu-icon
India Daily

Punjab Recovery: मान सरकार की बड़ी पहल, गांवों में हर-घर पहुंचे डॉक्टर और दवाइयां, पंजाब की जनता खुश

Punjab Recovery: पंजाब में बाढ़ के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने 14 सितंबर से राज्य भर में विशेष स्वास्थ्य अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत 2303 बाढ़ प्रभावित गांवों में डॉक्टर, नर्स और मेडिकल टीमों के साथ घर-घर जाकर बीमारियों की जांच, दवाइयां और स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Punjab Recovery: मान सरकार की बड़ी पहल, गांवों में हर-घर पहुंचे डॉक्टर और दवाइयां, पंजाब की जनता खुश
Courtesy: Social Media

Punjab Recovery: पंजाब में हाल ही में बाढ़ के पानी का असर कम हुआ है, लेकिन असली चुनौती तब शुरू होती है जब सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करे. आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने इसी दृष्टि से 14 सितंबर से विशेष स्वास्थ्य अभियान शुरू किया. राज्य के 2303 बाढ़ प्रभावित गांवों में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और मेडिकल टीमों के साथ यह बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. अब लोग अस्पतालों के चक्कर काटने की बजाय घर बैठे ही जरूरी इलाज, दवाइयां और जांच सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं. हर गांव में मंत्री, विधायक और पार्टी के जिला प्रभारी राहत कार्यों और हेल्थ कैंप की व्यवस्था देख रहे हैं. सरकार का उद्देश्य सिर्फ राहत देना नहीं, बल्कि वास्तविक जनसेवा सुनिश्चित करना है. हर हेल्थ कैंप में बुखार, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों की जांच, फर्स्ट एड, ओआरएस और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं.

हर घर तक पहुंचना प्राथमिकता

आशा वर्कर घर-घर जा रही हैं और प्रत्येक परिवार की स्वास्थ्य स्थिति का पता लगा रही हैं. मुख्यमंत्री मान ने स्पष्ट किया है कि 20 सितंबर तक हर घर तक कम से कम एक बार डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच जाएंगी. बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए टीमें लगातार सक्रिय हैं. डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए अगले 21 दिनों तक हर गांव में लगातार फॉगिंग की जाएगी. टीमों द्वारा घर-घर जाकर पानी के स्रोतों की जांच की जा रही है. जहां भी रोगजनक का संदेह होता है, वहां तुरंत स्प्रे और नियंत्रण उपाय लागू किए जा रहे हैं.

इस अभियान में 550 से अधिक एंबुलेंस, 85 प्रकार की दवाइयां और 23 मेडिकल उपयोगी वस्तुएं तैनात हैं. बड़े अस्पतालों के एमबीबीएस डॉक्टर, नर्सिंग और फार्मेसी स्टाफ पूरी तरह सेवा में लगे हैं. सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अभियान को कोई बाधा नहीं आएगी, न ही स्टाफ की कमी और न संसाधनों की कमी की वजह से.

जनता की प्रशंसा 

पंजाब में आम आदमी पार्टी की यह पहल लोगों के दिलों में जगह बना रही है. गांव-गांव में स्वास्थ्य, सफाई और राहत कार्यों का सीधा अनुभव जनता को यह विश्वास दिला रहा है कि सरकार उनके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में यह अभियान दिखाता है कि बाढ़ राहत कार्य केवल आदेश देने से नहीं, बल्कि सक्रिय सेवा और जिम्मेदारी से सफल होते हैं.

जैसे-जैसे स्वास्थ्य सेवाएं और राहत कार्य घर-घर पहुंच रहे हैं, पंजाब की जनता खुलकर कह रही है: "यह सिर्फ सरकार नहीं, हमारा भरोसा है – साडा मान नाल आम आदमी पार्टी दे नाल खड़े हां."