menu-icon
India Daily

IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद पहलगाम वाले कमेंट पर सूर्यकुमार पर गिरी गाज, जानें ICC ने क्या दी सजा?

IND vs PAK, Suryakumar Yadav: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था और टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाक पर मिली जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया था. ऐसे में इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शिकायत की थी और अब आईसीसी ने सूर्या के ऊपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

Suryakumar Yadav
Courtesy: X

IND vs PAK, Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद दिए गए उनके बयान के लिए सजा का सामना करना पड़ा है. 14 सितंबर को हुए इस ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था. मैच के बाद सूर्यकुमार ने अपनी जीत को भारतीय सेना को समर्पित करते हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाई थी. 

हालांकि, उनके इस बयान पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई, जिसके बाद ICC ने सूर्यकुमार पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया. बता दें कि सूर्या ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में यह बयान दिया था और अब उन्हें इसके लिए दोषी पाया गया है.

पहलगाम बयान पर क्यों हुआ विवाद?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला हमेशा से ही हाई-वोल्टेज होता है. इस बार भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. मैच के बाद सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की. उनके इस बयान को पाकिस्तान ने राजनीतिक माना और ICC से इसकी शिकायत की. पाकिस्तान का कहना था कि सूर्यकुमार का बयान खेल की भावना के खिलाफ है और इसमें राजनीतिक संदेश छिपा है.

ICC ने सूर्यकुमार यादव को दी सजा

पाकिस्तान की शिकायत के बाद ICC ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनवाई की. इस सुनवाई की अध्यक्षता ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने की. सूर्यकुमार ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने उनके बयान को नियमों का उल्लंघन माना और उन पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही सूर्यकुमार को टूर्नामेंट के बाकी मैचों में किसी भी तरह के राजनीतिक बयान देने से बचने की चेतावनी दी गई.

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

इस विवाद ने दोनों टीमों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया. मैच से पहले और बाद में भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ पारंपरिक हैंडशेक करने से इनकार कर दिया था. यह कदम भी पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया था.