menu-icon
India Daily

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के डेब्यू में फोड़ डाले कई रिकॉर्ड, रिजवान,कोहली को पछाड़ कर बनाया ये कीर्तिमान

Abhishek Sharma Asia Cup 2025: भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक एशिया कप सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 2025 में श्रीलंका के खिलाफ छह पारियों में 309 रन बनाए. इससे पहले, मोहम्मद रिज़वान (6 पारियों में 281 रन), विराट कोहली (5 पारियों में 276 रन) और इब्राहिम ज़दरान (5 पारियों में 196 रन) यह रिकॉर्ड बना चुके थे. अभिषेक शर्मा एशिया कप में 309 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने.

Abhishek Sharma Asia Cup 2025

Abhishek Sharma Asia Cup 2025: भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपनी पारी के दम पर एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अभिषेक शर्मा एशिया कप में 309 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने.

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा रिज़वान और कोहली का रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने टूर्नामेंट में कुल 6 पारियों में नाबाद 289 रन बनाए. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान और भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद रिज़वान के नाम था, जिन्होंने 2022 एशिया कप में 6 पारियों में 281 रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली ने भी 2022 में 5 पारियों में शानदार 276 रन जुटाए थे. अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ इब्राहीम ज़द्रान ने उसी संस्करण में 5 पारियों में 196 रन बनाए थे.

रन  खिलाड़ी साल इनिंग 
300 अभिषेक शर्मा 2025 6
281 मोहम्मद रिज़वान 2022 6
276 विराट कोहली 2022 5
196 इब्राहिम ज़दरान 2022 5

टीम इंडिया के लिए बड़ा सहारा बने अभिषेक

भारत की बल्लेबाज़ी पंक्ति में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा इस सीरीज में टीम के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ साबित हुए हैं. पारी की शुरुआत में उनका आत्मविश्वास और आक्रामक खेल विपक्षी गेंदबाजों पर भारी पड़ा. उनकी बल्लेबाज़ी ने न केवल भारत को मज़बूत शुरुआत दी, बल्कि मुश्किल परिस्थितियों में टीम को स्थिरता भी प्रदान की. यही वजह है कि भारत का अभियान इस बार और भी मज़बूत नज़र आ रहा है.

रिकॉर्ड से भरा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा की पारी केवल व्यक्तिगत उपलब्धि तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना दिया है. उनका यह प्रदर्शन आने वाले समय में लंबे समय तक याद किया जाएगा. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अभिषेक का यह रिकॉर्ड भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा और भारत को विश्व मंच पर एक और मज़बूत बल्लेबाज़ मिल गया है. एशिया कप T20 2025 में अभिषेक शर्मा ने दिखा दिया कि वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे हैं. 289* रन बनाकर उन्होंने खुद को बड़े मंच का खिलाड़ी साबित किया और भारत को गर्व करने का मौका दिया.