menu-icon
India Daily

IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच के बॉयकॉट की अपील के बीच टीम इंडिया का बड़ा फैसला, मैदान में ऐसे करेगी 'प्रोटेस्ट'!

Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी भी इसके खिलाफ प्रोटेस्ट कर सकते हैं.

Team India
Courtesy: @BCCI

Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार साल 2012-13 में कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. उसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए कोई भी सीरीज नहीं खेली गई है लेकिन दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में खेलती हुई दिखाई देती हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से एशिया कप 2025 में भी दुबई में आमने-सामने आने वाली हैं.

इस मुकाबले को लेकरप भारत में लगातार विरोध हो रहा है और मैच का बॉयकॉट करने की बात कही जा रही है. हालांकि, भारत सरकार ने इस मुकाबले में खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है. ऐसे में भारतीय टीम भी इस मैच का विरोध करती हुई दिखाई देने वाली है और वे अपने तरीके से प्रोटेस्ट करती हुई दिखाई देगी. 

भारतीय खिलाड़ी करेंगे प्रोटेस्ट

दरअसल, एनडीटीवी की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि खिलाड़ी इस मैच में अपने तरीके से प्रोटेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं. बता दें कि सभी खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतर सकते हैं या फिर किसी अन्य तरीके से प्रोटेस्ट करने पर विचार कर रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सभी प्लेयर्स किस तरीके से इस मुकाबले में प्रोटेस्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं.

BCCI पर उठ रहे हैं सवाल

बता दें कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद से भारत में आक्रोश था. ऐसे में इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया गया और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ऐसे में इस घटना के मात्र 6 महीने बाद ही एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. फैंस बोर्ड का बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं. हालांकि, बीसीसीआई सरकार के आदेशों का पालन कर रही है और इसी वजह से टीम इंडिया मुकाबला खेल रही है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उम्मीद

भारत को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीत की उम्मीद होगी. बता दें कि सूर्या पहली बार एशिया कप में भारत की अगुवाई कर रहे हैं लेकिन इस मुकाबले से पहले उनके ऊपर काफी दबाव रहने वाला है. एकतरफ जहां भारत में इस मैच का विरोध हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान का भी दबाव है और ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में कौन-सी टीम बाजी मारती है.