menu-icon
India Daily

गुरु युवराज सिंह की तरह अभिषेक शर्मा भी एक ओवर में जड़ेंगे 6 छक्के, पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया है. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज ने भविष्यवाणी की है कि अभिषेक अपने गुरु युवराज सिंह की तरह ही एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा करेंगे.

Yuvraj Singh Abhishek Sharma
Courtesy: @BCCI

Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट में युवा सनसनी अभिषेक शर्मा इन दिनों अपने बल्ले से तूफान मचा रहे हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को उनका मुरीद बना दिया है. कैफ ने तो यह तक दावा कर दिया है कि अभिषेक शर्मा जल्द ही एक ओवर में 6 छक्के जड़कर युवराज सिंह जैसे दिग्गज की बराबरी करेंगे. 

अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है. रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम को एक विस्फोटक ओपनर की जरूरत थी और अभिषेक ने इस कमी को बखूबी भरा है. उनके बल्ले से निकलने वाले शॉट्स और गेंदबाजों पर हावी होने की शैली ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा बना दिया है.

मोहम्मद कैफ की भविष्यवाणी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर अभिषेक की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा, "अभिषेक शर्मा सिर्फ बल्लेबाजी नहीं करते, बल्कि गेंदबाजों को पावरप्ले में हक्का-बक्का कर देते हैं. उनके पास शॉट्स की पूरी रेंज है, दिमागी ताकत है और खेल को पढ़ने की गजब की समझ है. मैं दावे के साथ कहता हूं कि वह जल्द ही एक ओवर में 6 छक्के मारेंगे." 

एशिया कप में मचाया धमाल

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया है. यह उनका पहला मल्टी-नेशन टूर्नामेंट है और उन्होंने 5 मैचों में 248 रन ठोक डाले हैं. उनकी इस फॉर्म को देखकर कैफ ने कहा, "रोहित शर्मा के बाद पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी का सवाल उठा था लेकिन अभिषेक ने उसका जवाब दे दिया."

युवराज सिंह से तुलना

युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रचा था. अब मोहम्मद कैफ का मानना है कि अभिषेक शर्मा भी ऐसा ही कारनामा कर सकते हैं. कैफ ने कहा, "अभिषेक का इंटेंट गजब का है. वह गेंद को देखते ही छक्के के लिए उठा देते हैं. उनके पास हर तरह का शॉट है चाहे लॉफ्टेड कवर ड्राइव हो या लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्का."