Asia Cup 2025, IND vs SL Live Score Update: एशिया कप 2025 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में रोमांच चरम पर रहा. पथुम निसांका की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ और नतीजा सुपर ओवर से तय हुआ. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका महज 2 रन ही बना सका और 5 गेंदों में 2 विकेट खो दिए. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य और आक्रामकता दिखाते हुए आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली, वहीं श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा.
12:32:45 AM
अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर में 2 विकेट लिए. एशिया कप 2025 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में रोमांच चरम पर रहा. पथुम निसांका की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ और नतीजा सुपर ओवर से तय हुआ.
10:48:19 PM
भारत के द्वारा 203 रनों के दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने बेहतरीन शुरुआत की है और 50 रन पूरे कर लिए हैं.
10:24:44 PM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में पहली सफलता मिली है और हार्दिक पांड्या ने कुसल मेंडिस को जीरो के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
10:21:00 PM
भारत के 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरु हो गई है और उनके ओपनर मैदार पर उतर गए हैं.
10:00:52 PM
श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं. श्रीलंका को इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 203 रनों का लक्ष्य मिला है.
09:37:15 PM
टीम इंडिया को 5वां झटका लगा है और दुष्मंथा चमीरा ने हार्दिक पांड्या को 2 रनों के स्कोर पर अपना शिकार बनाया है.
09:32:00 PM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और श्रीलंका के दसुन शनाका ने संजू सैमसन को 39 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
09:28:19 PM
टीम इंडिया के 3 विकेट गंवाने के बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाल लिया है. इन दोनों के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है और टीम इंडिया का स्कोर 15 ओवर में 150 पर पहुंच गया है.
09:04:16 PM
भारत ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए हैं और 100 रन पूरे कर लिए हैं.
08:57:37 PM
भारत को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और अभिषेक शर्मा 31 गेंदों पर 61 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं. उन्हें श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:48:16 PM
भारत को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और वानिंदु हसरंगा ने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को 12 रनों के स्कोर पर मैदान पर बाहर का रास्ता किया है.
08:39:06 PM
अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने 22 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया है.
08:30:29 PM
भारतीय टीम ने भले ही विकेट गंवा दिया है लेकिन टीम इंडिया ने 50 रन पूरे कर लिए हैं. अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी जारी है.
08:12:27 PM
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और महीश तीक्ष्णा ने शुभमन गिल को 4 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
08:02:15 PM
श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी शुरु कर दी है और टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उतर चुके हैं.
07:38:19 PM
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्ष्णा, नुवान तुषारा.
07:36:50 PM
भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
07:33:11 PM
भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देने वाली है.
07:03:07 PM
भारत और श्रीलंका ने अब तक टी20 में कुल 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारत में 22 मैचों में जीत हासिल की है. तो वहीं श्रीलंका ने 9 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका था.
06:58:59 PM
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर)/जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
06:58:00 PM
एशिया कप 2025 के फाइनल के लिए पहले से ही दो टीमें तय हो चुकी हैं. इतिहास में पहली बार यह दोनों टीमें फाइनल में खेलने वाली हैंय
06:23:14 PM
भारत और श्रीलंका की टीम एशिया कप 2025 में आज दुबई के मैदान पर सुपर-4 में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. भारत के पास इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में अजेय रहकर पहुंचने का मौका है.