Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में महामुकाबला होना है. इस मुकाबले से पहले भारत में कड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है और मैच का बॉयकॉट करने की बात की जा रही है. ऐसे में इस मैच से ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सिनेमा हॉल में भारत-पाकिस्तान के इस मैच का लाइव टेलीकास्ट रद्द करने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि यह फैसला हरियाणा के हिसार में एक सिनेमा हॉल में लिया गया है. इस मुकाबले का हॉल में लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा. भारत में हो रहे विरोध की वजह से ऐसा करने का फैसला लिया गया है. इस हॉल में मैच को लाइव नहीं दिखाया जाएगा और सिनेमा हॉल ने मैच से देश की भावनाओं को ऊपर रखकर ऐसा करने का फैसला किया है.
हिसार में सैनिकों के अनुरोध पर एक सिनेमा हॉल ने भारत-पाकिस्तान के मैच का लाइव टेलीकास्ट रद्द करने का फैसला किया है. हिसार सिनेमा के मैनेजर करण यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "सैनिकों ने हमसे पूछा कि क्या सिनेमा हॉल भारत और पाकिस्तान मैच का लाइव टेलीकास्ट कर रहा है. इस पर हमने जवाब दिया कि अभी तक हमें इसका अधिकार नहीं मिला है लेकिन शाम तक मिलने की उम्मीद है."
उन्होंने आगे बताया, "अगर हमें इसका अधिकार मिलता है, तो भी हम ऐसा करने नहीं जा रहे हैं. सैनिकों की बातें मेरे दिल को छू गई और मैंने वादा किया किया भले ही व्यापार की बात अलग है लेकिन देश पहले आता है. मैंनें इस मैच का लाइव टेलीकास्ट रद्द करने के लिए मैनेजमेंट से बात की और वे इस पर सहमत हो गए. कोई भी मैच देश से बड़ा नहीं हो सकता है."
VIDEO | Haryana: Cinema hall in Hisar cancels live telecast of India-Pakistan Asia Cup match on soldier's request.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2025
Hisar Cinema Manager Karan Yadav says, "He (Soldier) asked me if we were telecasting the match. I replied that we didn’t yet have the official rights but expected… pic.twitter.com/Drf3YVgHba
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में मुकाबला खेलने को लेकर भारत में हंगामा मचा हुआ है. तमाम लोग मुकाबले का कड़ा विरोध कर रहे हैं और इसे देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं. भारत का विपक्ष भी सरकार द्वारा खेलने की दिए गए अनुमति पर सवाल उठा रहा है. हालांकि, दोनों टीमें मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं.