menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! PAK के खिलाफ मैच से पहले शुभमन गिल की चोट ने बढ़ाई भारतीय फैंस की चिंता

शुभमन गिल को चोट लगने के बाद नेट्स पर हलचल सी मच गई. टीम के फीजियो दौड़ते-दौड़ते उनके पास पहुंचे और उनकी चोट को मॉनिटर किया. चोट लगने के बाद गिल ने नेट्स छोड़ दिया. वो चोटिल हाथ को पकड़े एक आइस बॉक्स पर बैठे दिखे.

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
Asia Cup 2025: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! PAK के खिलाफ मैच से पहले शुभमन गिल की चोट ने बढ़ाई भारतीय फैंस की चिंता
Courtesy: X

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार ओपनर और उप-कप्तान शुभमन गिल प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति में गिल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, और उनकी चोट की खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया है.

दरअसल, मैच प्रैक्टिस के दौरान नेट्स में बल्लेबाजी करते समय शुभमन गिल के हाथ में गेंद लगी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अभ्यास छोड़ दिया. टीम के फिजियो ने तत्काल उनका इलाज शुरू किया. कुछ देर आराम के बाद गिल दोबारा नेट्स पर लौटे और बल्लेबाजी शुरू की, जिससे संकेत मिला कि उनकी चोट गंभीर नहीं है. फिर भी, उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है, क्योंकि उनकी अनुपस्थिति भारत के लिए नुकसानदायक हो सकती है.

 गिल की अहमियत और वापसी

शुभमन गिल लगभग एक साल बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं. 2024 में उन्हें सफेद गेंद क्रिकेट का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था, और इस बार सूर्यकुमार यादव के साथ उन्हें एशिया कप में भी उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. फैंस को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

भारत की शानदार शुरुआत

एशिया कप में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है. पहले मैच में मेजबान यूएई को भारतीय गेंदबाजों ने मात्र 57 रनों पर समेट दिया. कुलदीप यादव ने 13 गेंदों में 4 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे ने 2 ओवर में 3 विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया. छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा और 16 गेंदों में 30 रन बनाए. शुभमन गिल ने भी 9 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे उनकी लय का पता चलता है.