Asia Cup 2025, IND vs BAN: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली. इस मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपने मजेदार अंदाज से सभी का ध्यान खींच लिया. उन्होंने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए एक ऐसा इशारा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले से ही एक के बाद एक विवाद सामने आ रहा है. उस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था और इसके बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स ने सुपर-4 में भारत के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक इशारे किए.
मैच के आखिरी ओवर में, जब भारत की जीत लगभग पक्की हो चुकी थी, सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसा किया जो सभी के लिए चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने तिलक वर्मा को गेंद सौंपी और फिर जेब से कैंची निकालने का नाटक करते हुए बीच में काटने का इशारा किया. कई लोगों का मानना है कि यह इशारा 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम की ओर था, जब बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बना था.
1971 में बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई तब शुरू हुई, जब पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) ने स्वतंत्रता की मांग की थी. बंगाली बहुल अवामी लीग ने चुनाव में जीत हासिल की, जिसके बाद पाकिस्तान ने ऑपरेशन सर्चलाइट शुरू किया. भारत ने इस युद्ध में हस्तक्षेप किया और अंततः पाकिस्तानी सेना को आत्मसमर्पण करना पड़ा. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश के रूप में उभरा. सूर्यकुमार के इशारे को इसी ऐतिहासिक घटना से जोड़कर देखा जा रहा है.
In 1971 Pakistan was cut and Bangladesh was created.
— Space Recorder (@1spacerecorder) September 25, 2025
This is unacceptable PCB should officially complain to ICC about Surya Yadav’s behavior.
He shouldn’t mock in action that Pakistan was cut into Bangladesh
🚨🚨 pic.twitter.com/ZL1IY52LeG
इस मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि पिच दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी. बांग्लादेश की टीम में कप्तान लिटन दास चोट के कारण नहीं खेल सके और टीम ने 3 और बदलाव किए.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168/6 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इसके बाद बांग्लादेश की टीम 127 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया ने मैच को 41 रनों से अपने नाम कर लिया.