Shreyas Iyer ODI Captaincy: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार मीडिया में खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना जाना मुश्किल है और वे इससे पहले वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है और इसको लेकर अजीत अगरकर ने खुद अपडेट दिया है.
अय्यर ने हाल ही में अपनी पीठ की समस्या को लेकर चिंता जताई थी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से रेड बॉल क्रिकेट से 6 महीने के लिए ब्रेक की मांग की थी. ऐसे में बोर्ड ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है और उन्हें इसकी इजाजत दे दी है. तो वहीं बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया है और इसमें भी अय्यर का नाम शामिल नहीं है. टीम की घोषणा करते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने अय्यर की वनडे कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने कहा, "अभी तक हमने वनडे फॉर्मेट के कप्तान को लेकर कोई चर्चा नहीं की है. वो आईपीएल में फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हैं और टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. इससे पहले श्रेयस ने इंडिया ए की कप्तानी की है और इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में देख रहे हैं."
अगरकर ने आगे कहा, "रेड बॉल क्रिकेट को लेकर उनका एक बयान सामने आया है और इसको लेकर हमें जानकारी मिली है. वनडे में श्रेयस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्हें तीन मैच खेलने हैं. हमें उम्मीद है कि वे अच्छा खेलेंगे और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे."
श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की कप्तानी सौंपी गई है. वे 30 सितंबर से शुरु होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. उन्होंने पीठ की सर्जरी के बाद हो रही समस्या की वजह से रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक मांगा है.