menu-icon
India Daily

श्रेयस अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से ले लिया है संन्यास! BCCI ने बताया क्या है पूरा सच?

Shreyas Iyer break from Red Ball Cricket: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक मांगा है. अय्यर ने इसके पीछे का कारण भी बताया है कि उन्हें आखिर ब्रेक क्यों चाहिए.

Shreyas Iyer
Courtesy: @BCCI

Shreyas Iyer break from Red Ball Cricket: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. हालांकि, श्रेयस ने रेड बॉल क्रिकेट से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से ब्रेक मांगा है और वे अगले 6 महीने तक टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. अय्यर ने इसके पीछे का कारण भी बताया है कि उन्होंने आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया है.

श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जा रही मल्टीडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था और वे पहले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद अय्यर ने दूसरे मुकाबले से पहले ब्रेक मांगा था और सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि, अब बीसीसीआई की तरफ से साफ कर दिया गया है कि आखिर अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक क्यों लिया है?

श्रेयस अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से लिया ब्रेक

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ रेड बॉल सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले श्रेयस ने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद अब बीसीसीआई ने इसको लेकर जानकारी दी है. क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि अय्यर चोट की वजह से रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक चाहते हैं ताकि वे पूरी तरह से फिट हो सकें और उसके बाद खेलते हुए दिखाई देंगे. स्टार बल्लेबाज ने इसके लिए 6 महीने का समय मांगा है.

BCCI ने प्रेस रिलीज में लिखा, "श्रेयस अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से 6 महीने का ब्रेक मांगा है. इंग्लैंड में उन्होंने पीठ की सर्जरी कराई थी और उसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में खेलते हुए दर्द और अकड़न का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से श्रेयस ने अपनी फिटनेस पर काम करने और पूरी तरह से फिट होकर वापसी करना चाहते हैं और इसी वजह से उन्हें ईरानी कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है."

वनडे सीरीज के बने कप्तान

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है. अय्यर लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे और इसी वजह से उन्हें वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है.