भारत-वेस्टइंडीज का टेस्ट में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
Praveen Kumar Mishra
2025/10/01 11:17:20 IST
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार यानी 2 अक्टूबर से होने वाली है.
Credit: @BCCIगिल करेंगे कप्तानी
इस सीरीज में भारत की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
Credit: @BCCIकैसा है भारत का रिकॉर्ड
ऐसे में आइए नजर डालते हैं कि आखिर इन दोनों का टेस्ट क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है और कौन किस पर भारी रहा है.
Credit: @BCCI100 टेस्ट मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 100 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.
Credit: @BCCIभारत की 23 मैचों में जीत
इस दौरान टीम इंडिया को 23 मुकाबलों में जीत मिली है, तो वहीं वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी है और उन्होंने 30 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
Credit: @BCCIड्रॉ मुकाबले
इसके अलावा 47 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और उनका कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है.
Credit: @BCCIघर पर भारत की जीत
तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने भारत में खेलते हुए 13 मैचों में जीत हासिल की है.
Credit: @BCCI