Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए मंच सज चुका है. दोनों टीमें आज यानी 28 सितंबर को दुबई में पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अब तक अजेय रही है और एक भी मुकाबला नहीं हारी है. ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि टीम इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखे और ट्रॉफी अपने नाम करे.
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलने से पहले भारत ने इससे पहले सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबला खेला था, जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकला था. उस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किए थे और ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भी टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में आराम दिया गया था ताकि वे फाइनल के लिए तरोताजा रहें. ऐसे में बुमराह की वापसी प्लेइंग 11 में तय है और पाक टीम के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बुमराह की जगह श्रीलंका के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया था और उन्हें बाहर किया जा सकता है. हालांकि, अर्शदीप ने लंका के खिलाफ सुपर ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की थी लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है.
Another chapter of Team India's dominance awaits 🏏
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 28, 2025
Watch #INDvPAK in the Asia Cup Final tonight, 7 PM onwards, LIVE on Sony Sports Network TV channels and Sony LIV. #SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/3unREm88hX
लंका के खिलाफ मुकाबले में हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में शिवम दुबे की जगह शामिल किया गया था. अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में राणा को बाहर किया जा सकता है और दुबे को मौका मिलेगा. टीम मैनेजमेंट नंबर 8 तक बल्लेबाजी में गहराई चाहता है और इसी वजह से दुबे को अंतिम ग्यारह शामिल किया जाएगा.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.