menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025 Controversy: 'यही है न्यू इंडिया....,' एशिया कप के विवाद पर अमित मालवीय के बयान के बाद सोशल मीडिया गरमाई राजनीति

Asia Cup 2025 Controversy: एशिया कप जीत के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से मेडल लेने से इनकार कर पाकिस्तान को औकात दिखाई. इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पलटवार करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को राजनीतिक स्क्रिप्ट थमाई गई है और पहले खुद नकवी से हाथ मिलाया गया था.

auth-image
Edited By: Km Jaya
सौरभ भारद्वाज और अमित मालवीय
Courtesy: @Saurabh_MLAgk and @amitmalviya x account

Asia Cup 2025 Controversy: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर सियासी जंग छिड़ गई है. भाजपा नेता अमित मालवीय और आप नेता सौरभ भारद्वाज के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. मुद्दा बना पाकिस्तान के मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी को लेकर, जिनसे जुड़ा विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है.

अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत ने एशिया कप और मेडल लेने से इनकार कर दिया क्योंकि पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हेड और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. मालवीय ने कहा, 'हमने न सिर्फ पाकिस्तान को मैदान पर हराया, बल्कि नकवी को भी उनकी औकात दिखा दी. यह नया भारत है.'

सोशल मीडिया पर गर्माहट 

मालवीय के इस ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'देखिए सीरीज की शुरुआत में, अभी 15 दिन पहले, पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ भी मिलाया और फोटो भी खिंचवाई. मगर भारत में मैच का विरोध हुआ तो खिलाड़ियों को नई स्क्रिप्ट दी ताकि देश में प्रोपेगंडा चला सकें.' इस बयानबाजी ने सोशल मीडिया पर गर्माहट बढ़ा दी है. एक ओर भाजपा इस घटनाक्रम को भारत की सख्त विदेश नीति और पाकिस्तान पर करारी चोट बताकर पेश कर रही है, वहीं आप नेता इसे राजनीतिक प्रोपेगंडा करार दे रहे हैं.

राजनीति में दिखी तीखी बयानबाजी

एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. मैच के बाद मेडल सेरेमनी में खिलाड़ियों ने मेडल लेने से इनकार कर दिया था. इस पर कई सवाल उठे और विपक्षी दलों ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा. मालविया का दावा है कि यह कदम पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मजबूत रुख का प्रतीक है. जबकि भारद्वाज का कहना है कि खिलाड़ियों को राजनीतिक स्क्रिप्ट थमाई गई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि नकवी के साथ हाथ मिलाना ठीक था, तो अब अचानक इस तरह का विरोध क्यों किया गया.