Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं. तो वहीं टीम इंडिया का टी20 उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब उनकी उपकप्तान के तौर पर वापसी हुई है और वे एशिया कप में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया का ऐलान किया. इस टीम में कुछ खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है और उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. इसमें यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
एशिया कप के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. तो वहीं युवा बल्लेबाज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. गिल टेस्ट टीम के कप्तान हैं और वनडे में उपकप्तान हैं और अब टी20 में भी उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है. इसके अलावा स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है. तेंज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है.
🚨 A look at #TeamIndia's squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
टीम इंडिया के पास ओपनर के रूप में तीन खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का नाम शामिल है. ऐसे में देखना होगा कि इन तीनों में से कौन-सा खिलाड़ी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाला है.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल.