Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के पहले राउंड में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 122 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया. चेन्नई में खेले गए इस मैच में शॉ ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया और महाराष्ट्र को मुश्किल स्थिति से उबार लिया.
महाराष्ट्र की टीम इस मैच में शुरुआत में ही मुश्किल में आ गई थी. स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए और टीम 143 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने मोर्चा संभाला और 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से तेजी से शतक पूरा किया. उनकी इस पारी ने महाराष्ट्र को 150 रनों के पार पहुंचाया, जबकि छत्तीसगढ़ ने पहले दिन 89.3 ओवर में 252 रन बनाए थे.
25 साल के पृथ्वी शॉ ने इस साल जुलाई में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को छोड़कर महाराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला किया था. जून में उन्हें मुंबई से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिला था. शॉ ने कहा, "मेरे करियर के इस पड़ाव पर, महाराष्ट्र की टीम में शामिल होना मेरे लिए एक नया मौका है. मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं." पिछले सीजन में फिटनेस और अनुशासन से जुड़े मुद्दों के कारण शॉ को मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया.
PRITHVI SHAW SMASHED A 122 BALL HUNDRED IN THE BUCHI BABU. pic.twitter.com/Pudgr5TO5I
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 19, 2025
पृथ्वी शॉ को अपने शुरुआती दिनों में भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा माना जाता था. उन्होंने 2018 में अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमें शुभमन गिल को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. हालांकि, शॉ का इंटरनेशनल करियर उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, लेकिन उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में था.