नई दिल्ली : वेस्टइंडीज दौरे पर गए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने आज पहला टी20 खेलते ही तीनों फार्मेटों में इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया है. इसके साथ ही मुकेश एक ही दौरे पर तीनों फार्मेट में डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले टी20 में मुकेश के साथ ही लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया है.
टी. नटराजन के बाद दूसरे खिलाड़ी
वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम टेस्ट और वनडे सीरीज जीत चुकी है. भारत ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीता तो वहीं वनडे सीरीज को 2-1 से जीता है. गुरुवार को शुरु हुए पांच टी20 मैचों के पहले मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज तिलक वर्मा का इंटरनेशनल डेब्यू हो गया है. मुकेश कुमार एक ही दौरे पर तीनों फार्मेटों में डेब्यू करने वाले टी. नटराजन के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
आईपीएल के रस्ते इंटरनेशल तक का सफर
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने पहले लीग में ही दिगग्जों का ध्यान अपनी ओर खिंचा. घरेलू सीरीज में बंगाल की ओर से खेलते हुए मुकेश कुमार ने बेहतरीन प्रर्दशन किया था. स्विंग और रफ्तार गेंदों की वजह से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मुकेश को जिस तरह से तीनों फार्मेट में डेब्यू कराया गया है इससे यह साफ दिखता है कि आने वाले एशिया कप में उनकी दावेदारी काफी मजबूत हो गई है. वेस्टइंडीज के इस दौरे की बात करें तो 1 टेस्ट में मुकेश ने 2 विकेट लिए वहीं 3 वनडे में उनके नाम 4 विकेट आए. वही पहले टी20 मैच में कोई विकेट नहीं मिला है.