menu-icon
India Daily

IND vs PAK U19 Final: हेनिल पटेल ने हमजा ज़हूर को दिया आक्रामक सेंड-ऑफ, वीडियों में देखे कैसे गर्माया माहौल

आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर- 19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के दौरान दोनो टीमों के बीच एक एक फायरी मूमेंट देखा गया, जब युवा भारतीय गेंदबाज हेनिल पटेल ने हमजा ज़हूर को आउट करने के बाद कुछ ऐसा किया जिसने मैच को और भी रोमांचक बना दिया. 

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
IND vs PAK U19 Final- India Daily
Courtesy: @FirstpostSports X account

आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर- 19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. भारत और पाकिस्तान जैसे चीर प्रतिद्वंदी आमने सामने हो और मैदान पर कोई बवाल न हो ऐसा नहीं हो सकता. 

दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत-पाक के महामुकाबले के बीच मैदान पर दोनो टीमों के बीच तनाव बढ़ता दिखा. एक फायरी मूमेंट देखा गया जब युवा भारतीय गेंदबाज हेनिल पटेल ने हमजा ज़हूर को आउट करने के बाद कुछ ऐसा किया जिसने मैच को और भी रोमांचक बना दिया. 

जहूर को आउट करते ही हेनिल ने ऐसे मनाया जश्न

भारत अंडर- 19 और पाकिस्तान अंडर- 19 के बीच हाइवोल्टेज फाइनल मैच खेला जा रहा है.  जिसमें भारतीय खिलाड़ी हेनिल पटेल ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज हमजा जहूर को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हालांकि हमजा जहूर ने को आउट करने के बाद हेनिल पटेल ने  कुछ अलग अंदाज में ही जश्न बनाया. 

बता दें हमजा जहूर (18) को आउट करने का बाद हेनिल पटेल काफी जोश में और खुश नजर आए. सोशल मीडिया पर इस पल के कुछ वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है. जहां हेनिल को हमजा के आगे हुंकार भरते हुए देखा जा सकता है.

मैच का हाल 

मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रीज पर बल्लेबाजी कर रही है. आर्टिकल लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 33.4 ओवर में 231 रन बनाए हैं. बता दें समीर मिन्हास ने पाक के शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 88 गेंदों में 127 रनों की आक्रामक पारी खेली.