menu-icon
India Daily

'बस करो...', हिंदू भक्ति गीत गाने पर बंगाली गायिका को रोका, हमला करने की कोशिश, आरोपी महबूब मलिक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सेक्युलर गाना न गाने पर सिंगर लगनजिता चक्रवर्ती से बदसलूकी का मामला सामने आया है. आरोपों के बाद इवेंट आयोजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Lagnajita Chakraborty -India Daily
Courtesy: Social Media

पश्चिम बंगाल में एक लाइव म्यूजिक शो उस वक्त विवाद में आ गया जब मशहूर बंगाली सिंगर लगनाजिता चक्रवर्ती को स्टेज पर ही परेशान किया गया. यह घटना शनिवार को पूर्वी मिदनापुर जिले के भगवानपुर इलाके में एक प्राइवेट स्कूल के कार्यक्रम के दौरान हुई. आरोप है कि गाना बदलने को लेकर आयोजक ने सिंगर के साथ बदसलूकी की और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

लगनजिता चक्रवर्ती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंच पर एक बंगाली धार्मिक गीत जागो मां गा रही थीं. इसी दौरान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महबूब मल्लिक अचानक स्टेज पर आ गया और उन पर चिल्लाने लगा. सिंगर के मुताबिक वह कह रहा था कि अब और जागो मां मत गाओ और कोई सेक्युलर गाना गाओ.

शारीरिक हमला करने की कोशिश

सिंगर ने आरोप लगाया कि महबूब मल्लिक ने न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि उन पर हमला करने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि आरोपी का व्यवहार इतना आक्रामक था कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर डर लगने लगा. उन्होंने शिकायत में साफ कहा कि आरोपी उन्हें मारना चाहता था.

लगनजिता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह भगवानपुर पुलिस स्टेशन पहुंचीं तो वहां के इंचार्ज अधिकारी ने शुरुआत में केस दर्ज करने से इनकार कर दिया. इस बात के सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया. बाद में दबाव बढ़ने पर एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधिकारियों पर जांच शुरू

सीनियर पुलिस अधिकारी मिथुन डे ने बताया कि आरोपी महबूब मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि भगवानपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं आरोपी के भाई मसूद मल्लिक ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि सिंगर ने परफॉर्मेंस में देरी होने के कारण अतिरिक्त पैसे मांगे थे. उन्होंने दावा किया कि यह एक स्कूल का कार्यक्रम था और उनसे सिर्फ एक सेक्युलर गाना गाने का अनुरोध किया गया था. उनके अनुसार पैसे न मिलने पर सिंगर ने शो रोक दिया और पुलिस स्टेशन चली गईं.