menu-icon
India Daily

'जो अपने करियर में कुछ नहीं कर सके, वे विराट-रोहित के भविष्य का ले रहे फैसला', टर्बनेटर का अजीत अगरकर पर बड़ा हमला!

रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर सवाल उठाने वालों को हरभजन सिंह ने करारा जवाब दिया है. उनका मानना है कि इन दोनों के भविष्य का फैसला वे कर रहे हैं, जो अपने करियर में कुछ नहीं कर सके.

Virat Kohli Rohit Sharma
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बार फिर साफ-साफ अपनी बात रख दी है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे महान खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला करने वालों पर उन्होंने कड़ी आलोचना की है. 

हरभजन का कहना है कि जिन लोगों ने खुद अपने करियर में कुछ खास नहीं किया, वही आज इन दोनों चैंपियनों की किस्मत तय कर रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से रोहित और विराट को बाहर करने की खबरें बनी हुई हैं.

हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

हरभजन ने कहा, "ये थोड़ा दुख की बात है कि जिन लोगों ने अपने करियर में कुछ खास हासिल नहीं किया, वही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का भविष्य तय कर रहे हैं."

हरभजन ने आगे कहा कि "दोनों खिलाड़ी अभी भी शानदार फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. वहीं विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो शतक जड़ दिए. फिर भी उनके भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं."

पुराने खिलाड़ियों के साथ भी होता रहा है ऐसा

हरभजन ने बताया कि "मैं खुद खिलाड़ी रहा हूं, मेरे साथ भी ऐसा हुआ है. मेरे कई साथियों के साथ भी हुआ है. हालांकि, हम इस बारे में खुलकर बात नहीं करते. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है."

युवाओं के लिए मिसाल हैं विराट-रोहित

हरभजन ने दोनों सीनियर्स की तारीफ करते हुए कहा, "ये दोनों हमेशा रन बनाते रहे हैं. भारत के लिए महान खिलाड़ी रहे हैं. मैं इनके लिए बहुत खुश हूं कि अभी भी इतनी जोरदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. ये सिर्फ खुद मजबूत नहीं चल रहे बल्कि नई पीढ़ी के लिए रास्ता दिखा रहे हैं कि चैंपियन बनने के लिए क्या करना पड़ता है."

अजीत अगरकर पर साधा निशाना

हरभजन ने भले ही इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया लेकिन फैंस का मानना है कि पूर्व भारतीय दिग्गज ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर निशाना साधा है. बता दें कि अगरकर ने पहले बयान दिया था कि कोहली और रोहित का वर्ल्ड कप 2027 में खेलना अभी तय नहीं है. ऐसे में हरभजन के बयान को अगरकर से जोड़ा जा रहा है.