menu-icon
India Daily

IPL के सबसे खूंखार प्लेयर ने लिया संन्यास, 3 बार की चैंपियन KKR को लगा बड़ा झटका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले 3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, स्टार ऑलराउंडर आंद्र रसेल ने नए सीजन की शुरुआत से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Andre Russell
Courtesy: X

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सबसे बड़े मैच-विनर और दो बार IPL चैंपियन रह चुके वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. 

हालांकि फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि रसेल मैदान से पूरी तरह दूर नहीं जा रहे. वे अगले सीजन यानी IPL 2026 से वे कोचिंग स्टाफ में नई जिम्मेदारी संभालेंगे.

IPL करियर का शानदार अंत

आंद्रे रसेल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो और बयान जारी कर अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे दुनिया की दूसरी लीगों में और KKR के दूसरे फ्रैंचाइज़ी टीमों के लिए खेलते रहेंगे लेकिन IPL के मैदान पर बल्ला और गेंद अब नहीं थामेंगे.

रसेल ने अपने बयान में लिखा, "मैं नहीं चाहता कि लोग कहें कि रसेल को तो कई साल पहले रिटायर हो जाना चाहिए था. मैं चाहता हूं कि फैंस कहें अरे अभी तो और खेल सकता था." 

क्यों लिया संन्यास का फैसला?

रसेल ने बताया कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर उनकी फोटोशॉप तस्वीरें अलग-अलग टीमों की जर्सी में वायरल हो रही थीं. उन्हें खुद को बैगनी-सोने के अलावा किसी और रंग में देखकर अजीब लग रहा था. कई रातों तक नींद नहीं आई. आखिरकार उन्होंने फैसला किया कि KKR के अलावा किसी और टीम के लिए IPL खेलना उनके लिए मुमकिन नहीं.

KKR के साथ नया अध्याय

रसेल ने खुलासा किया कि KKR के CEO वेंकी मैसूर और मालिक शाहरुख खान से लंबी बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया. दोनों ने उन्हें ढेर सारा प्यार और सम्मान दिया. नतीजा यह हुआ कि रसेल IPL 2026 से कोलकाता नाइट राइडर्स के बैक रूम स्टाफ में शामिल हो रहे हैं.

पावर कोच बनेंगे रसेल

सबसे मजेदार बात यह है कि उनका नया पद होगा पावर कोच. रसेल ने हंसते हुए कहा, "जब मुझे यह नाम बताया गया तो लगा कि आंद्रे रसेल को इससे बेहतर नाम कुछ हो ही नहीं सकता. मेरा पावरफुल बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी और फील्ड पर एनर्जी सब कुछ अब नए खिलाड़ियों को सिखाऊंगा." 

उन्होंने अंत में KKR फैंस को मैसेज दिया, "कोलकाता, मैं जल्द लौट रहा हूं. कोरबो, लोरबो, जीतबो." रसेल भले ही खिलाड़ी के रूप में IPL को अलविदा कह रहे हों लेकिन KKR परिवार में उनकी मौजूदगी बरकरार रहेगी. फैंस के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.