menu-icon
India Daily

अभिषेक शर्मा ने की शमी-आकाश दीप की जमकर कुटाई, 32 गेंदों पर सेंचुरी जड़ते हुए लगाए 16 'गगनचुंबी' छक्के

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफान देखने को मिला. उन्होंने 32 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की और इस दौरान 16 छक्के जड़े.

Abhishek Sharma
Courtesy: X

नई दिल्ली: पंजाब के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने रविवार को हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर बंगाल के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में ऐसा तूफान ला दिया कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. 

एक के बाद एक कई कीर्तिमान अपने नाम करते हुए उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया. अभिषेक ने अपनी एक पारी से ही तहलका मचा दिया और कई रिकॉर्ड बना डाले.

12 गेंदों में अभिषेक शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने पहले ही ओवर से हमला बोल दिया. अपने पूर्व साथी और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के एक ओवर में उन्होंने 23 रन ठोक डाले. 

महज 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने के साथ ही एक हैरान करने वाला रिकॉर्ड भी बना 51 रनों में से 50 रन उन्होंने चौके-छक्कों से बनाए थे. उस वक्त तक उनके बल्ले से 5 छक्के और 5 चौके निकल चुके थे.

32 गेंदों पर अभिषेक शर्मा ने लगाया शतक

इसके बाद भी अभिषेक नहीं रुके. प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर उन्होंने 8 ओवर में ही 120 से ज्यादा रन ठोक डाले. फिर तो जैसे छक्कों की बारिश शुरू हो गई. 32 गेंदों पर शतक पूरा करते हुए उन्होंने कुल 16 छक्के और 7 चौके लगाए. इस पारी में उन्होंने 128 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए यह भी भारतीय बल्लेबाजों में दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी

सिर्फ 157 टी20 पारियों में 8 शतक लगाकर अभिषेक ने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली. भारतीय बल्लेबाजों में उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली (9 शतक) हैं. 16 छक्के लगाकर उन्होंने एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के अपने ही पिछले भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

इस साल अब तक अभिषेक 91 छक्के लगा चुके हैं. एक कैलेंडर ईयर में किसी भारतीय पुरुष बल्लेबाज के सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी अब उनका है. पुरुष भारतीय बल्लेबाजों में दूसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर (148) भी उनके नाम है.

पिछले सीजन से लगातार आग उगल रहा बल्ला

पिछले सैयद मुश्ताक अली सीजन में ही अभिषेक ने मेघालय के खिलाफ 28 गेंद में शतक जड़कर संयुक्त रूप से सबसे तेज भारतीय टी20 शतक का रिकॉर्ड बनाया था. उस साल उन्होंने पूरे कैलेंडर में 87 छक्के लगाए थे. अब 2025 में आते-आते वह आंकड़ा 91 तक पहुंच गया है और सीजन अभी बाकी है!