Sarfaraz Khan: आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक पहले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान के घर एक चमचमाती हुई थार कार पहुंची है. क्रिकेटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की. ये वही कार है, जो इंग्लैंड के खिलाफ हाल में ड्रीम डेब्यू करने वाले सरफराज खान के प्रदर्शन से गदगद होकर आनंद महिंद्रा ने उनके पिता नौशाद खान को गिफ्ट की थी.
हाल में इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज में भारत के लिए सरफराज खान ने टेस्ट डेब्यू किया था. जब उन्हें कैप मिली तो उनके पिता नौशाद बेहद भावुक हुए थे. सरफराज ने उन्हें दौड़कर गले से लगाया था. सरफराज खान को क्रिकेटर बनाने में उन्होंने जीतोड़ मेहनत की थी. जब पिता के त्याग की कहानी आनंद महिंद्रा को पता चली तो उन्हें नौशाद खान को थार कार गिफ्ट करने का वादा किया था, जो अब निभा दिया है. नई थार सरफराज के घर पहुंच गई है.
Anand Mahindra has gifted Thar to Sarfaraz Khan's father 👏 pic.twitter.com/Q0lRmQ60Va
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2024
आनंद महिंद्रा ने सरफराज की मेहनत और उनके पिता के त्याग की कहानी सुनने के बाद X पर लिखा था 'हिम्मत नहीं छोड़ना बस, हार्ड वर्क, हिम्मत और धैर्य. एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं? एक प्रेरणादायक माता-पिता होने के नाते, यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा अगर नौशाद खान Thar Car का उपहार स्वीकार करेंगे.'
घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश करने वाले सरफराज खान ने 26 साल की उम्र में डेब्यू किया था. 15 फरवरी को उन्हें टेस्ट कैप मिली थी. डेब्यू की दोनों पारियों में उन्होंने फिफ्टी जमी थीं. वे डेब्यू की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले भारत के चौथे बैटर बने थे. इस सीरीज के 3 मैचों की 5 पारियों में सरफराज के बल्ले से 200 रन निकले थे. ये उनके लिए एक ड्रीम डेब्यू साबित हुआ था.