बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति, क्रिकेटर विराट कोहली, इन दिनों अक्सर आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा करते हुए नजर आते हैं. वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम में उनकी उपस्थिति, भजन-कीर्तन और भक्ति में उनकी दिलचस्पी यह दिखाती है कि उनका झुकाव अब अध्यात्म की ओर बढ़ रहा है. ऐसे माहौल में अनुष्का का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्पष्ट रूप से कहती हैं कि प्रसिद्धि और पैसा ही सब कुछ नहीं होता.
इस वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा एक मशहूर हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी के कथन का ज़िक्र करती हैं. उन्होंने कहा, "जिम कैरी ने एक बहुत अच्छी बात कही थी- शायद मैं सही से कोट न कर पाऊं लेकिन उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि हर किसी को जिंदगी में एक बार पैसा और प्रसिद्धि मिले, ताकि उन्हें समझ आ जाए कि यही जीवन नहीं है." अनुष्का ने इसे लेकर अपनी सोच साझा की और कहा कि वह खुद इस बात को पूरी तरह मानती हैं. उन्होंने साफ कहा, "मैंने दोनों परिस्थितियाँ देखी हैं, और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि जीवन इन चीजों से कहीं ऊपर है."
अनुष्का ने आगे बताया कि पहले जब वह छोटी थीं, तब उन्हें इन बातों का एहसास नहीं था. लेकिन समय के साथ जब उन्होंने अनुभव किया कि इच्छाएं ही जीवन में दुख का कारण बनती हैं, तब उन्होंने इनसे दूरी बनानी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी से इन इच्छाओं को निकालने की कोशिश की है और तब से मैं ज़्यादा खुश हूं." इस वीडियो से साफ झलकता है कि अनुष्का अब बाहरी सफलता के बजाय आंतरिक शांति और संतुलन को प्राथमिकता दे रही हैं.
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं. कुछ लोगों ने अनुष्का की बातों को सही ठहराया, तो कुछ ने इसे व्यावहारिक जीवन से कटे हुए विचार बताए. एक यूज़र ने लिखा, "फेम वाली बात तो ठीक है, लेकिन पैसा? मेरी 75% परेशानियाँ पैसे से ही हल हो जाएंगी." वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "जो लोग पैसे की चिंता में जीते हैं, वे कभी नहीं कह सकते कि पैसा जरूरी नहीं है."
हालांकि कई लोगों ने अनुष्का के विचारों को गहराई से समझा और उनसे सहमति जताई. एक यूज़र ने लिखा, "पैसा ज़रूरी है, लेकिन एक सीमा के बाद उसका महत्व कम हो जाता है. लगता है अनुष्का भी यही कहना चाहती हैं." एक अन्य यूज़र ने कहा, "सुख और आराम एक जैसे नहीं होते. पैसा आराम दे सकता है, लेकिन खुशी नहीं."