menu-icon
India Daily

'इच्छाएं आपको दुखी बनाती हैं', अध्यात्मिक झुकाव के बीच अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का पुराना वीडियो क्यों हो रहा वायरल?

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की आध्यात्मिकता की ओर बढ़ती रुचि के बीच, अनुष्का का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह प्रसिद्धि और पैसे को लेकर अपनी सोच साझा करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अनुष्का कहती हैं कि जीवन केवल शोहरत और धन के बारे में नहीं है, बल्कि इच्छाएं ही व्यक्ति को दुखी करती हैं. यह वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें कुछ लोग उनकी बात से सहमत हैं तो कुछ असहमति जता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Anushka Sharma and Virat Kohli
Courtesy: web

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति, क्रिकेटर विराट कोहली, इन दिनों अक्सर आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा करते हुए नजर आते हैं. वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम में उनकी उपस्थिति, भजन-कीर्तन और भक्ति में उनकी दिलचस्पी यह दिखाती है कि उनका झुकाव अब अध्यात्म की ओर बढ़ रहा है. ऐसे माहौल में अनुष्का का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्पष्ट रूप से कहती हैं कि प्रसिद्धि और पैसा ही सब कुछ नहीं होता.

इस वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा एक मशहूर हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी के कथन का ज़िक्र करती हैं. उन्होंने कहा, "जिम कैरी ने एक बहुत अच्छी बात कही थी- शायद मैं सही से कोट न कर पाऊं लेकिन उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि हर किसी को जिंदगी में एक बार पैसा और प्रसिद्धि मिले, ताकि उन्हें समझ आ जाए कि यही जीवन नहीं है." अनुष्का ने इसे लेकर अपनी सोच साझा की और कहा कि वह खुद इस बात को पूरी तरह मानती हैं. उन्होंने साफ कहा, "मैंने दोनों परिस्थितियाँ देखी हैं, और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि जीवन इन चीजों से कहीं ऊपर है."

"इच्छाएं ही दुख का कारण" 

अनुष्का ने आगे बताया कि पहले जब वह छोटी थीं, तब उन्हें इन बातों का एहसास नहीं था. लेकिन समय के साथ जब उन्होंने अनुभव किया कि इच्छाएं ही जीवन में दुख का कारण बनती हैं, तब उन्होंने इनसे दूरी बनानी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी से इन इच्छाओं को निकालने की कोशिश की है और तब से मैं ज़्यादा खुश हूं." इस वीडियो से साफ झलकता है कि अनुष्का अब बाहरी सफलता के बजाय आंतरिक शांति और संतुलन को प्राथमिकता दे रही हैं.

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं. कुछ लोगों ने अनुष्का की बातों को सही ठहराया, तो कुछ ने इसे व्यावहारिक जीवन से कटे हुए विचार बताए. एक यूज़र ने लिखा, "फेम वाली बात तो ठीक है, लेकिन पैसा? मेरी 75% परेशानियाँ पैसे से ही हल हो जाएंगी." वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "जो लोग पैसे की चिंता में जीते हैं, वे कभी नहीं कह सकते कि पैसा जरूरी नहीं है." 

कुछ ने जताई सहमति

हालांकि कई लोगों ने अनुष्का के विचारों को गहराई से समझा और उनसे सहमति जताई. एक यूज़र ने लिखा, "पैसा ज़रूरी है, लेकिन एक सीमा के बाद उसका महत्व कम हो जाता है. लगता है अनुष्का भी यही कहना चाहती हैं." एक अन्य यूज़र ने कहा, "सुख और आराम एक जैसे नहीं होते. पैसा आराम दे सकता है, लेकिन खुशी नहीं."