नई दिल्ली : पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप के टाइमिंग को लेकर जानकारी आ गई है. टूर्नामेंट की शुरुवात 30 को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले से हो रही है. 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में के सभी मैचों की टाइमिंग सामने आ गई है. टूर्नामेंट के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर में 3 बजे से खेले जाएंगे.
दो देशों की संयुक्त मेजबानी
पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबनी में होने वाले एशिया कप में 4 मैच पाकिस्तान और 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. पहले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान को मेजबान बनाया गया था लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान जाकर खेलने से मना करने के बाद मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका को संयुक्त रुप से सौपी गई. टूर्नामेंट में 4 मैच पाकिस्तान के मुल्तान और लाहौर में खेले जाएंगे वहीं 9 मैच श्रीलंका के कोलंबो और कैंडी में खेले जाएंगे.
भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से
एशिया कप में कुल छ: टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल है. इन टीमों को 3-3 करके दो ग्रुपों में बांटा गया है. जहां ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पिछले बार की विजेता श्रीलंका को रखा गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुवात जहां 30 अगस्त से हो रही है. जिसमें भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 2 सितंबर को श्रींलका के कैंडी में खेला जाएगा.
एशिया कप की टाइमिंग और शेड्यूल
- 30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
- 31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
- 2 सितंबर- पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
- 3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
- 4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
- 5 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर में दोपहर 3:00 बजे से (ग्रुप स्टेज)
- 6 सितंबर- ए1 बनाम बी2, लाहौर में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
- 9 सितंबर- बी1 बनाम बी2, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
- 10 सितंबर- ए1 बनाम ए2, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
- 12 सितंबर- ए2 बनाम बी1, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
- 14 सितंबर- ए1 बनाम बी1, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से (सुपर 4)
- 15 सितंबर- ए2 बनाम बी2, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे (सुपर 4)
- 17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे से.
इसे भी पढे़ं- Asia Cup 2023: एशिया कप में इन 15 सदस्यीय टीम के साथ उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों का खेलना तय