नई दिल्ली : वर्ल्ड कप से पहले होने वाले एशिया कप को लेकर भारतीय टीम अच्छी तरह से पूरी तैयारी कर रही है. इस टूर्नामेंट में भारत की 15 सदस्यीय टीम बहुत ही मजबूत रहने वाली है. 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाली भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही युवाओं को भी मौका दिया जा सकता है.
राहुल और अय्यर की वापसी से मिलेगी मजबूती
लंबे समय से ग्रांउड से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पूरी तरह फिट हो गए है. ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय है. अगर इन दोनों प्लेयरों को टीम स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी. हालांकि विकल्प के तौर पर ईशान किशन को रखे जाने की संभावना है.
गिल और रोहित को ओपनिंग
कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए शुभमन गिल के खेलने की संभावना है. क्योंकि गिल लंबे समय से ओपनिंग में अपना अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं. इसके बाद 3 नंबर पर विराट का खेलना तय माना जा रहा है.
ऑलराउंडर हार्दिक और जडेजा
एशिया कप में भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा का खेलना तय है. वहीं विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर को रखा जा सकता है.
बुमराह की वापसी से मिलेगी ताकत
लंबे समय से बैक इंजरी की वजह से ग्राउंड से बाहर चल रहे बुमराह की आयरलैंड दौरे से वापसी हो रही है. एशिया कप की बात करें तो बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का खेलना तय माना जा रहा है. साथ ही रिजर्व के तौर पर उमरान मलिक रखे जाने की संभावना है. स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल को रखा जा सकता है.
एशिया कप के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक.
इसे भी पढे़ं- IND vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज को हराने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मिल सकता है मौका