menu-icon
India Daily

IPL 2025: फ्लडलाइट एकाएक बंद, जंग की आहट के बीच धर्मशाला स्टेडियम से बाहर कैसे निकाले गए फैंस

प्रशंसक ने कहा कि श्रेयस अय्यर के मैदान पर आते ही पूर्वोत्तर की फ्लडलाइट बंद हो गई और खेल में देरी हो गई. फिर पूर्वी फ्लडलाइट बंद हो गई. जैसे ही दूसरी फ्लडलाइट बंद हुई, खिलाड़ी मैदान छोड़कर जाने लगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

भारत के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों के बाद गुरुवार, 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 मैच रद्द कर दिया गया. फैंस को स्टेडियम से जाने के लिए कहा गया. ऐसे सिचूयशन में भगदड़ न मचे इसके लिए  सुरक्षा  अधिकारियों ने प्लान बनाया. एक प्रशंसक ने मैदान पर फ्लडलाइट बंद होने के बाद क्या-क्या इसके बारे में जानकरी दी. 

प्रशंसक ने बताया कि जैसे ही पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर आ रहे थे, उत्तर-पूर्व की फ्लडलाइट सबसे पहले बंद हो गई, जिससे शुरुआती देरी हुई. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 10.1 ओवर फेंके गए. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की, तभी पहली फ्लडलाइट बंद हो गई. प्रसारणकर्ता कमेंट्री बॉक्स में चले गए, लेकिन मैच क्यों रोका गया, इसका विवरण नहीं दिया. उस समय आईपीएल आयोजकों की ओर से आधिकारिक नोट में फ्लडलाइट खराब होने की बात कही गई थी.

श्रेयस अय्यर के मैदान पर आते ही फ्लडलाइट बंद

प्रशंसक ने कहा कि श्रेयस अय्यर के मैदान पर आते ही पूर्वोत्तर की फ्लडलाइट बंद हो गई और खेल में देरी हो गई. फिर पूर्वी फ्लडलाइट बंद हो गई. जैसे ही दूसरी फ्लडलाइट बंद हुई, खिलाड़ी मैदान छोड़कर जाने लगे. तुरंत ही गार्ड हमारे पास आए और हमें मैदान से जाने को कहा. उन्होंने हमें यह नहीं बताया कि मैच रद्द हो गया है, उन्होंने हमें मैदान से जाने को कहा.

बैरिकेड्स हटा दिए

जब तक हम उस स्थान पर पहुंचे जहां टिकट जांच की जा रही थी, तब तक उन्होंने सभी बैरिकेड्स हटा दिए थे, जिससे लोगों के लिए बाहर निकलने का रास्ता खुल गया. उनके पास मेगाफोन लिए पुलिसकर्मी थे जो लोगों से घबराने से मना कर रहे थे. बहुत बढ़िया काम था. आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल भी गुरुवार भी इस काम में लगे रहे. 

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और सरकार के निर्देशों के आधार पर आईपीएल 2025 सीजन को जारी रखने पर फैसला लिया जाएगा. पीबीकेएस और डीसी के खिलाड़ी, दोनों टीमों के सहयोगी स्टाफ और अधिकारियों के साथ बीसीसीआई द्वारा आयोजित विशेष ट्रेन से धर्मशाला से दिल्ली की यात्रा करेंगे. 

भारत ने इंटरसेप्ट किया पाकिस्तान के मिसाइल

पाकिस्तान के साथ तनाव गुरुवार को और बढ़ गया जब पाकिस्तान की ओर से जम्मू हवाई पट्टी पर हमले किए गए, जिसमें भारत के एस-400 रक्षा प्रणालियों द्वारा आठ मिसाइलों और तीन लड़ाकू विमानों को रोक दिया गया. यह घटनाक्रम भारत द्वारा पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर हमले के एक दिन बाद हुआ. 

Topics