menu-icon
India Daily

PSL के बचे हुए मैच अब UAE में होंगे, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया ऐलान, भारत के साथ जंग जैसे माहौल के बीच लिया फैसला

PCB shifts remaining matches of PSL to UAE: पाकिस्तान के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया जाएगा. यह बात भारत द्वारा रावलपिंडी स्टेडियम तक ड्रोन हमले सहित देश पर किए गए हमलों के बाद कही गई.

Gyanendra Tiwari
PSL के बचे हुए मैच अब UAE में होंगे, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया ऐलान, भारत के साथ जंग जैसे माहौल के बीच लिया फैसला
Courtesy: India Daily

PCB shifts remaining matches of PSL to UAE:  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लिया है. पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दसवें सीजन के शेष मुकाबलों को अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने का निर्णय लिया है. इस संबंध में पीसीबी ने शुक्रवार (9 मई) की सुबह आधिकारिक घोषणा की.

पीसीबी ने अपने बयान में कहा, "एचबीएल पीएसएल एक्स के बचे हुए सभी मैच अब यूएई में खेले जाएंगे." बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी मैचों का नया कार्यक्रम और स्थान जल्द जारी किया जाएगा.

ये मुकाबले यूएई में होंगे आयोजित:

  • कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी
  • पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स
  • इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स
  • मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स
  • क्वालिफायर
  • एलिमिनेटर 1
  • एलिमिनेटर 2
  • फाइनल मैच

भारत-पाक संघर्ष के बीच लिया गया फैसला

8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ड्रोन और तोप से हमला किया. जवाब में भारतीय सेना ने आठ मिसाइलों को रास्ते में ही रोक दिया और कड़ा प्रतिशोध भी लिया.

भारतीय सेना की सटीक प्रतिक्रिया

भारत सरकार की मीडिया ब्रीफिंग में बताया गया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. एक रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर में मौजूद पाकिस्तान का एक एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया गया है.