menu-icon
India Daily

जोश हेजलवुड की खूब पिटाई करेंगे अभिषेक शर्मा! टीम इंडिया के पूर्व कोच ने की भविष्यवाणी

अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्हें जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों का सामना करना है, जो उनके लिए आसान नहीं होने वाला है.

Abhishek Sharma
Courtesy: @BCCI (X)

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. पहले मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच अभिषेक नायर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अभिषेक शर्मा के सामने कुछ नहीं कर पाएंगे. 

नायर का मानना है कि अगर अभिषेक फॉर्म में हैं, तो हेजलवुड खुद फॉर्म से बाहर हो जाएंगे. बता दें कि पिछले कुछ समय से अभिषेक लगातार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और वे टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं. ऐसे में हेजलवुड और अभिषेक शर्मा का आमना-सामना देखने वाला होगा.

अभिषेक शर्मा का धमाकेदार फॉर्म

अभिषेक शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. एशिया कप 2025 में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए और भारत को अजेय चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. 2024 से उनकी करियर में तेजी से उछाल आया है, खासकर आईपीएल के शानदार सीजन के बाद.

हेजलवुड को चुनौती देने की तैयारी

हाल ही में हुई वनडे सीरीज में जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. पर्थ और एडिलेड की पिचों पर उन्होंने अतिरिक्त उछाल लेकर टॉप ऑर्डर को मुश्किल में डाला. दूसरे वनडे में उनका स्पेल खास तौर पर प्रभावशाली था लेकिन विकेट नहीं मिले. अभिषेक नायर का मानना है कि टी20 में अभिषेक शर्मा हेजलवुड पर हावी हो जाएंगे.

अभिषेक नायर ने दिया बड़ा बयान

नायर ने मैच से पहले कहा, "अगर अभिषेक फॉर्म में हैं, तो हेजलवुड आउट ऑफ फॉर्म हो जाएंगे. वे पहली गेंद पर ही चौका या छक्का मारने के लिए जाने जाते हैं. पावरप्ले में अगर डर पैदा कर दिया, तो पूरा मैच दबाव में आ जाता है."

नायर ने आगे कहा कि "अभिषेक का यही असर है. अगर वे छह ओवर खेलते हैं, तो भारत 60 से 80 रन बना लेगा. इससे उनके साथी बल्लेबाज को आसानी होगी और विरोधी टीम पर दबाव बढ़ेगा."

ऑस्ट्रेलिया में नाम कमाने का मौका

नायर ने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया में अच्छा करने के बाद अभिषेक यहां नाम कमाना चाहेंगे. भारत और यूएई में सफलता के बाद यह सही मौका है. यहां सम्मान कमाना बहुत संतोषजनक होता है. मुझे पता है कि वे इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे."