menu-icon
India Daily

श्रेयस अय्यर की चोट थी जानलेवा, ड्रेसिंग रूम में हो गए थे बेहोश फिर BCCI ने ऐसे बचाई जान

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. इस चोट के दौरान उनकी जान भी जा सकती थी लेकिन फिर BCCI की वजह से श्रेयस की जान बचाई जा सकी.

Shreyas Iyer
Courtesy: @imkevin149 (X)

सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में शानदार कैच लिया लेकिन इसी दौरान उनकी जान पर बन आई. यह घटना इतनी गंभीर थी कि उन्हें अस्पताल की आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. 

बीसीसीआई की मेडिकल टीम की तुरंत कार्रवाई ने उनकी जान बचाई. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा. कैच लेते समय उनकी बाईं पसलियों पर जोरदार चोट लगी. 

श्रेयस अय्यर की चोट हो सकती थी जानलेवा

चोट लगने के बाद अंदरूनी खून बहना शुरू हो गया, जो जानलेवा साबित हो सकता था. चोट लगते ही श्रेयस को मैदान से ड्रेसिंग रूम तक सहारा देकर ले जाया गया. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तुरंत जांच की और उन्हें अस्पताल भेज दिया.

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक ड्रेसिंग रूम पहुंचते ही श्रेयस की हालत अचानक खराब हो गई. वे बेहोश हो गए और उनके महत्वपूर्ण संकेत जैसे ब्लड प्रेशर तेजी से गिरने लगे. यह स्थिति बहुत खतरनाक थी. टीम के डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम नहीं लिया. उन्होंने फौरन श्रेयस को स्थिर करने की कोशिश की और अस्पताल पहुंचाया. 

अस्पताल में इलाज और बीसीसीआई की भूमिका

अस्पताल में स्कैन से पता चला कि श्रेयस की स्प्लीन में चीरा लग गया है, यानी प्लीहा में गहरी चोट थी. उन्हें आईसीयू में रखा गया. बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि श्रेयस अब स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं. भारतीय टीम का डॉक्टर सिडनी में ही उनके साथ है और रोजाना प्रगति पर नजर रख रहा है.

सिडनी और भारत के विशेषज्ञों से सलाह ली गई. बीसीसीआई के प्रमुख डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने रिपोर्ट देखी और चार बिंदुओं वाला ईमेल भेजा. इसमें आखिरी बिंदु में साफ लिखा कि मैदान पर मौजूद मेडिकल टीम की तेज डायग्नोसिस और तुरंत एक्शन ने श्रेयस की जान बचाई.

अब खतरे से बाहर

अब अच्छी खबर यह है कि श्रेयस आईसीयू से बाहर आ गए हैं और खतरे से पूरी तरह मुक्त हैं. सिडनी में उनके स्थानीय दोस्त उनके साथ हैं. मुंबई से परिवार का एक सदस्य वीजा मिलते ही पहुंचने वाला है. श्रेयस मजबूत खिलाड़ी हैं और जल्द ही मैदान पर लौटेंगे.