नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट ने सभी को चिंता में डाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में लगी चोट की वजह से वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पसलियों में गंभीर समस्या है और फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में 30 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में उनका खेलना लगभग नामुमकिन दिख रहा है. अब टीम इंडिया को नंबर चार की जगह भरने के लिए नए विकल्प तलाशने पड़ेंगे.
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में मध्यक्रम को मजबूत रखना चुनौती होगी. वनडे क्रिकेट में यह पोजीशन स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ संभालने की क्षमता मांगती है. टीम मैनेजमेंट कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों पर विचार कर रहा है. आइए देखें कुछ संभावित नाम जो उनकी जगह ले सकते हैं.
तिलक वर्मा को मौका मिलना तय माना जा रहा है. टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है. लिस्ट ए मैचों में उनका औसत 45 से ऊपर है, जो उनकी निरंतरता दर्शाता है. बाएं हाथ के बल्लेबाज होने से टीम को विविधता मिलेगी. चीफ सेलेक्टर ने भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए करीब माना था.
ऋषभ पंत का नाम भी चर्चा में है. साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले दो टेस्ट मैच हैं, जहां पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. अगर वे फिट और फॉर्म में दिखे, तो वनडे में नंबर चार पर आजमाए जा सकते हैं. उनकी तेज तर्रार बल्लेबाजी और बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता टीम को मैच जिताने में मदद कर सकती है.
रियान पराग घरेलू क्रिकेट के उभरते सितारे हैं. इंडिया ए टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उन्होंने हर मैच में अर्धशतक ठोका. बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं, जो टीम को बैलेंस देगी. असम के इस युवा खिलाड़ी की तकनीक और आत्मविश्वास उन्हें मजबूत दावेदार बनाता है.
संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जगह नहीं मिली थी लेकिन अब वे वापसी के लिए तैयार हैं. 16 वनडे मैचों में 50 से ज्यादा के औसत से रन बना चुके हैं. उनकी शांत और स्थिर बल्लेबाजी नंबर चार के लिए सूट करेगी. विकेटकीपिंग का अतिरिक्त स्किल भी फायदेमंद है. टीम को अगर अनुभवी हाथ चाहिए, तो सैमसन बेस्ट चॉइस हो सकते हैं.