ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह रचेंगे कौन-सा इतिहास?
Praveen Kumar Mishra
28 Oct 2025
टी20 सीरीज की शुरुआत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होने वाली है.
वनडे सीरीज में हार
इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन जसप्रीत बुमराह उस सीरीज का हिस्सा नहीं थे.
बुमराह बना सकते हैं रिकॉर्ड
अब टी20 सीरीज में वापसी के साथ ही बुमराह बड़ा कारनामा कर सकते हैं और अर्शदीप सिंह की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
बुमराह के 96 विकेट
दरअसल, बुमराह ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 96 विकेट हासिल किए हैं और अगर 4 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो उनके 100 विकेट पूरे हो जाएंगे.
4 विकेट दूर बुमराह
इसी के साथ बुमराह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.
अर्शदीप सिंह का नाम शामिल
बुमराह से पहले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह यह कारनामा पहले ही कर चुके हैं और बुमराह के पास अर्शदीप की इस खास लिस्ट में शामिल होने का बेहतरीन मौका है.
वनडे सीरीज से आराम
बता दें कि बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया गया था और अब वे टी20 सीरीज में वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं.