सूर्यकुमार यादव होंगे रोहित शर्मा की लिस्ट में शामिल, बस दो कदम हैं दूर


Praveen Kumar Mishra
2025/10/28 12:07:53 IST

कैनबरा में पहला टी20

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होने वाली है और यह मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा.

Credit: @BCCI

रोहित का बड़ा रिकॉर्ड

    इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हो सकते हैं.

Credit: @BCCI

2 छक्के दूर सूर्या

    दरअसल, सूर्या ने अब तक अपने टी20 करियर में कुल 148 छक्के लगाए हैं और 2 छक्के लगाते ही 150 सिक्सेस पूरे कर लेंगे.

Credit: @BCCI

150 छक्के होंगे पूरे

    इसी के साथ भारतीय कप्तान उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के लगाए हैं.

Credit: @BCCI

रोहित के नाम रिकॉर्ड

    टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 205 छक्के लगाए थे.

Credit: @BCCI

4 खिलाड़ी पहले कर चुके कारनामा

    इसके अलावा टी20 क्रिकेट में 150 या उससे अधिक छक्के लगाने के मामले में यूएई के मुहम्मद वसीम, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और इंग्लैंड के जोस बटलर का नाम शामिल है.

Credit: @BCCI

सूर्या के पास मौका

    ऐसे में सूर्या के पास बेहतरीन मौका है कि वे 150 छक्के पूरे कर लें और वे इसके लिए बस दो छक्के दूर हैं.

Credit: @BCCI
More Stories