कैनबरा: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर ताजा जानकारी दी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुए हादसे के बाद श्रेयस अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है. सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे श्रेयस से फोन पर बात कर रहे हैं और वे खतरे से बाहर हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर बैकवर्ड पॉइंट पर एलेक्स कैरी का कैच लेने की कोशिश में गिर पड़े. कैच तो उन्होंने पकड़ लिया लेकिन जमीन पर गलत तरीके से गिरने से उनकी पसलियों के नीचे चोट लग गई. बाद में पता चला कि उनकी स्प्लीन में गहरी चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 मैच से पहले मंगलवार को सूर्यकुमार यादव ने प्रेस से बात की. उन्होंने कहा कि चोट लगने के पहले दिन उन्होंने श्रेयस को फोन किया लेकिन फोन उनके पास नहीं था. फिर टीम के फिजियो से बात की, जिन्होंने बताया कि श्रेयस स्थिर हैं. अब पिछले दो दिनों से सूर्यकुमार श्रेयस से मैसेज पर बात कर रहे हैं.
सूर्यकुमार ने कहा, "पहले दिन कुछ पता नहीं चलता लेकिन अब वे मैसेज का जवाब दे रहे हैं. जवाब देना मतलब वे ठीक हैं. डॉक्टर उनके साथ हैं और कुछ दिन निगरानी में रहेंगे लेकिन खतरा टल गया है."
स्प्लीन शरीर का एक नरम अंग है, जो बाईं पसलियों के नीचे होता है. यह मुट्ठी जितना बड़ा होता है. इसका काम संक्रमण से लड़ना और खून में पुरानी कोशिकाओं को साफ करना है. इसमें खून की नसें ज्यादा होती हैं इसलिए चोट लगने पर यह आसानी से फट सकता है. ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और अब वे खतरे से बाहर हैं.
श्रेयस की चोट गंभीर थी इसलिए उन्हें आईसीयू में रखा गया. अब वे खतरे से बाहर हैं लेकिन डॉक्टरों की निगरानी जरूरी है. श्रेयस की जल्दी ठीक होने की उम्मीद है. टीम और फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं. सूर्यकुमार की यह बात सुनकर सभी को राहत मिली है.