menu-icon
India Daily

नाक पर जिद्दी ब्लैकहेड्स होंगे गायब! बस आजमाएं ये 3 घरेलू नुस्खे; चंद मिनटों में मिलेगी ग्लोइंग स्किन!

नाक पर ब्लैकहेड्स आम समस्या हैं, जो चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं. तैलीय त्वचा, धूल, मेकअप और मृत कोशिकाओं से पोर्स बंद होने पर ये बनते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Blackheads India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: नाक पर ब्लैकहेड्स होना बहुत आम समस्या है, लेकिन ये चेहरे की खूबसूरती को काफी हद तक खराब कर देते हैं. तैलीय त्वचा, धूल-मिट्टी, मेकअप के कण और मृत त्वचा जमने के कारण पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे ब्लैकहेड्स बनने लगते हैं. अगर आपकी नाक पर भी काले, जिद्दी ब्लैकहेड्स दिखाई दे रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं. कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप इन्हें मिनटों में साफ कर सकती हैं और अपनी स्किन को फिर से मुलायम व चमकदार बना सकती हैं.

बेकिंग सोडा का स्क्रब

बेकिंग सोडा स्किन के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक एक्सफोलिएटर माना जाता है. यह मृत त्वचा हटाने के साथ पोर्स को गहराई से साफ करता है. इसके लिए आधा चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. अब इसे नाक पर लगाकर 2–3 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. इससे ब्लैकहेड्स नरम होकर आसानी से निकल जाते हैं और स्किन साफ दिखने लगती है.

नीम और शहद का मास्क 

नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को इन्फेक्शन और बैक्टीरिया से बचाते हैं. शहद त्वचा को मॉइस्चर देता है और पोर्स को टाइट करता है. इसके लिए 10–12 नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं. इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और नाक पर 15 मिनट के लिए लगा लें. सूखने पर हल्के हाथों से मसाज करें और पानी से धो लें. यह न केवल ब्लैकहेड्स हटाता है, बल्कि स्किन को स्मूथ भी बनाता है.

स्टीम ट्रीटमेंट 

स्टीम लेना ब्लैकहेड्स हटाने का सबसे आसान और असरदार तरीका है. गर्म भाप लेने से पोर्स खुल जाते हैं और ब्लैकहेड्स नरम होकर बाहर निकलने लगते हैं. एक बर्तन में गर्म पानी लें और चेहरे को 5–10 मिनट भाप दें. बाद में नाक को हल्के हाथों से रब करें या ब्लैकहेड रिमूवर टूल का इस्तेमाल करें.

इन आसान घरेलू नुस्खों को हफ्ते में 1–2 बार अपनाने से नाक की स्किन साफ, चमकदार और ब्लैकहेड्स-फ्री दिखाई देने लगेगी. बस ध्यान रखें कि स्किन पर ज्यादा रगड़ या दबाव न डालें, वरना जलन हो सकती है.