menu-icon
India Daily

गौतम गंभीर की जगह एमएस धोनी बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच! पूर्व ओपनर ने बताई वजह

MS Dhoni: गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर मिलाजुला प्रदर्शन रहा है. ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि एमएस धोनी को टीम का नया हेड कोच बनाना चाहिए. हालांकि, पूर्व ओपनर ने इसको लेकर अपनी राय दी है और उन्होंने इसे असंभव बताया है.

MS Dhoni
Courtesy: Social Media

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के प्रदर्शन पर चर्चा के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी के कोचिंग रोल को लेकर अपनी राय रखी. धोनी, जो अपनी कप्तानी और नेतृत्व के लिए मशहूर हैं. क्या वाकई भारतीय टीम के हेड कोच बन सकते हैं?

बता दें कि यह चर्चा ऐसे समय में हो रही है, जब गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. भारत को अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली थी और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया था.

आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी को लेकर दिया बयान

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "कोचिंग एक बहुत मुश्किल काम है. यह आपको उतना ही व्यस्त रखता है जितना कि आप एक खिलाड़ी के रूप में रहते हैं,और कभी-कभी उससे भी ज्यादा." धोनी अभी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल में खेल रहे हैं, जिसके चलते वह कोचिंग के लिए उपलब्ध नहीं हैं. 

कोचिंग की जिम्मेदारी 

आकाश ने आगे बताया कि भारतीय टीम का हेड कोच बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, "कई खिलाड़ी कोचिंग इसलिए नहीं चुनते क्योंकि यह उतना ही व्यस्त और तनावपूर्ण काम है. अगर कोई खिलाड़ी कोचिंग करता भी है, तो वह आईपीएल जैसे दो महीने के छोटे रोल तक सीमित रहता है. लेकिन भारतीय टीम का कोच बनने का मतलब होगा कि पूरे साल व्यस्त रहना होगा." 

धोनी का भारतीय क्रिकेट में योगदान

हालांकि धोनी ने कोचिंग में रुचि नहीं दिखाई है, लेकिन वह पहले भी भारतीय क्रिकेट को मेंटर के रूप में योगदान दे चुके हैं. साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान धोनी ने भारतीय टीम के मेंटर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा, वह आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए स्टैंड-इन कप्तान के तौर पर भी नजर आए, जब नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल थे.