menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: शुभमन गिल की वजह से एशिया कप की टीम से बाहर हो जाएंगे संजू सैमसन! बड़ी जानकारी आई सामने

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि अगर टीम में शुभमन गिल को शामिल किया जाता है, तो संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है.

Sanju Samson
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और भारतीय क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच, संजू सैमसन के प्रशंसकों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि शुभमन गिल की शानदार फॉर्म के कारण संजू सैमसन की एशिया कप टी20 टीम में जगह खतरे में पड़ सकती है. 

बता दें कि इस बात की चर्चा जोरों पर चल रही है कि शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए या नहीं. ऐसे में अगर उन्हें टीम में जगह मिलती है, तो वे ओपनर के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में संजू सैमसन की जगह खतरें में पड़ सकती है. ठीक ऐसा ही मानना भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा है.

संजू सैमसन की शानदार फॉर्म

संजू सैमसन ने हाल के दिनों में टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. पिछले 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने तीन शतक जड़े हैं और ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा था कि एशिया कप में उनकी जगह पक्की है. लेकिन अब शुभमन गिल की वापसी ने चयनकर्ताओं के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है.

तीसरे ओपनर का सवाल

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस चयन दुविधा पर बात करते हुए कहा, "भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में तीसरा ओपनर नहीं चुना था. अगर अभिषेक शर्मा या संजू सैमसन में से कोई फॉर्म में नहीं होता, तो ओपनिंग के लिए कोई और विकल्प नहीं था. अब अगर शुभमन गिल को तीसरे ओपनर के तौर पर चुना जाता है, तो क्या उन्हें बेंच पर बिठाया जाएगा? और अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो किसकी जगह?"

चोपड़ा ने आगे कहा, "अगर गिल को शामिल किया जाता है, तो यह अभिषेक शर्मा की जगह नहीं होगा. संजू सैमसन को बाहर करना पड़ सकता है. लेकिन सैमसन को मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए कहना उनके साथ सही नहीं होगा. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा नंबर तीन और चार पर खेलेंगे. क्या सैमसन को नंबर पांच पर खिलाया जाएगा? यह उनके लिए अच्छी स्थिति नहीं होगी."