Google का Help Me Write फीचर जीमेल और डॉक पर काम करने में मदद करता है. यह आपकी मदद मेल लिखने में या फिर कोई फॉर्मल इनविटेशन भेजने के लिए करेगा. आप कुछ लिख रहे हों और किसी लाइन पर आकर अटक जाएं तो आप Help Me Write फीचर की मदद ले सकते हैं. इसके जरिए आप किसी भी टॉपिक का समराइज्ड या डिटेल वर्जन लिख सकते हैं.
यह फीचर फिलहाल पिक्सल डिवाइसेज में दिया गया है जो किसी भी फोटो के स्पेसिफिक पार्ट को एडिट करने की अनुमति देता है. चाहें किसी फोटो की लोकेशन बदलनी हो या फिर बैग का स्ट्रैप हटाना हो, यह फीचर आपकी काफी मदद करेगा.
पहले इसका नाम Bard था और अब इसे Gemini कर दिया गया है. यह नया वॉयस अस्सिटेंट है जो आपके कहने पर कई काम कर देगा. यह आपके लिए ईमेल ड्राफ्ट कर देगा, ट्रैवल प्लान बनाने के साथ-साथ इंटरनेट की बाकी जानकारी भी ली जा सकेगी.
गूगल फोटोज में बेस्ट टेक फीचर यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है. यह फीचर तब ज्यादा मदद करेगा जब आप ग्रुप फोटोज ले रहे हों और किसी फोटो में किसी की आंख बंद हो या कोई कहीं और देख रहा हो.
एंड्रॉइड ऑटो फीचर के जरिए आप आसानी से अपने फोन को कार से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लेटेस्ट वर्जन में एक ऐसा फीचर दिया गया है जो गाड़ी चलाते समय लंबे टेक्स्ट को समराइज कर आपको बताएगा.