menu-icon
India Daily
share--v1

Top 5 AI Features: चाहें ईमेल लिखवाना हो या फोटो एडिट करनी हो, AI कर देगा सारे काम

Google लगातार ही AI पावर्ड फीचर जारी कर रहा है जो एंड्रॉइड डिवाइसेज के एक्सपीरियंस को बेहतर कर सकता है. ईमेल ड्राफ्ट करने से लेकर मैथ प्रॉब्लम सॉल्व करने तक AI कई तरह के फीचर्स उपलब्ध कराएगा. चलिए जानते हैं टॉप 5 फीचर्स के बारे में.

Help Me Write

Google का Help Me Write फीचर जीमेल और डॉक पर काम करने में मदद करता है. यह आपकी मदद मेल लिखने में या फिर कोई फॉर्मल इनविटेशन भेजने के लिए करेगा. आप कुछ लिख रहे हों और किसी लाइन पर आकर अटक जाएं तो आप Help Me Write फीचर की मदद ले सकते हैं. इसके जरिए आप किसी भी टॉपिक का समराइज्ड या डिटेल वर्जन लिख सकते हैं.

Magic Editor

यह फीचर फिलहाल पिक्सल डिवाइसेज में दिया गया है जो किसी भी फोटो के स्पेसिफिक पार्ट को एडिट करने की अनुमति देता है. चाहें किसी फोटो की लोकेशन बदलनी हो या फिर बैग का स्ट्रैप हटाना हो, यह फीचर आपकी काफी मदद करेगा.

Google Gemini

पहले इसका नाम Bard था और अब इसे Gemini कर दिया गया है. यह नया वॉयस अस्सिटेंट है जो आपके कहने पर कई काम कर देगा. यह आपके लिए ईमेल ड्राफ्ट कर देगा, ट्रैवल प्लान बनाने के साथ-साथ इंटरनेट की बाकी जानकारी भी ली जा सकेगी.

Best take

गूगल फोटोज में बेस्ट टेक फीचर यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है. यह फीचर तब ज्यादा मदद करेगा जब आप ग्रुप फोटोज ले रहे हों और किसी फोटो में किसी की आंख बंद हो या कोई कहीं और देख रहा हो.

Android Auto Message Summariser

एंड्रॉइड ऑटो फीचर के जरिए आप आसानी से अपने फोन को कार से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लेटेस्ट वर्जन में एक ऐसा फीचर दिया गया है जो गाड़ी चलाते समय लंबे टेक्स्ट को समराइज कर आपको बताएगा.