इस समय 4G फोन खरीदने का कोई मतलब नहीं रह गया है और 5G फोन सस्ते भी आने लगे हैं. ऐसे में इस समय कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो 5G कनेक्टिविटी पर जरूर ध्यान दें. साथ ही यह भी चेक करना है कि फोन में कम से कम 8 5G बैंड्स का सपोर्ट हो.
फोन की परफॉर्मेंस अच्छी न हो तो मजा नहीं आता है. ऐसे में फोन खरीदते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि फोन में चिपसेट दमदार लगा हो. इसकी क्लॉक स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए. अगर आप गेमिंग फोन खरीदना चाहते हैं तो चिपसेट और ग्राफिक्स अच्छे होने चाहिए.
फोन से फोटोज भी खींचनी होती हैं तो कैमरा भी अच्छा होना चाहिए. वैसे तो मेगापिक्सल कैमरा क्वालिटी को जस्टिफाई नहीं करता है. लेकिन फिर भी अगर आप एंड्रॉइड फोन ले रहे हैं तो कम से कम 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला फोन लें. साथ ही कैमरा के बाकी फीचर्स भी चेक करें. फोन में पोट्रेट सेंसर होना भी जरूरी है.
फोन को एक बार चार्ज करने पर कम से कम वो 1 दिन तो चलना ही चाहिए. ऐसे में फोन की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हो और कम से कम 5000mAh बैटरी के साथ आती हो.
सब अच्छा हो लेकिन फोन का लुक अच्छा न हो तो कैसा मजा. ऐसे में आपको ऐसा फोन देखना चाहिए जिसका लुक क्लासी हो.