menu-icon
India Daily

जैंसन को जेसन स्मिथ ने मारा 109 मीटर का सिक्स, वीडियो में देखें नो-लुक सिक्स खाने के बाद कैसे बदल गए जज्बात?

एसए20 2026 में जेसन स्मिथ ने कमाल का शॉट लगाया और उन्होंने नो-लुक शॉट लगाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है.

mishra
जैंसन को जेसन स्मिथ ने मारा 109 मीटर का सिक्स, वीडियो में देखें नो-लुक सिक्स खाने के बाद कैसे बदल गए जज्बात?
Courtesy: Grab from X

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग का चौथा सीजन इस समय जबरदस्त रोमांच से भरा हुआ है. हर मुकाबले में कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो फैंस को चौंका रहा है. इसी बीच एमआई केपटाउन के बल्लेबाज जैंसन स्मिथ ने एक ऐसा शॉट लगाया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

यह शानदार नजारा एमआई केपटाउन की पारी के 19वें ओवर में देखने को मिला. सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से यह ओवर तेज गेंदबाज मार्को जैंसन डाल रहे थे. यह उनका आखिरी ओवर था और क्रीज पर मौजूद जैंसन स्मिथ पूरी तरह आक्रामक मूड में नजर आ रहे थे.

109 मीटर लंबा नो लुक सिक्स

ओवर की चौथी गेंद पर स्मिथ ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. ऑफ साइड में डाली गई गेंद को उन्होंने बिना देखे, सिर्फ टाइमिंग और ताकत के दम पर डीप मिड विकेट की दिशा में भेज दिया. जैंसन स्मिथ का यह शॉट सिर्फ एक छक्का नहीं था बल्कि एक स्टेटमेंट था. 

गेंद सीधे स्टैंड्स में जा गिरी और बताया गया कि यह सिक्स पूरे 109 मीटर लंबा था. खास बात यह रही कि स्मिथ ने शॉट खेलते समय गेंद की ओर देखा तक नहीं इसी वजह से इसे “नो लुक सिक्स” कहा जा रहा है. SA20 के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस छक्के का वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

यहां पर देखें वीडियो-

मैच में स्मिथ और जैंसन का प्रदर्शन

अगर जैंसन स्मिथ की पारी की बात करें तो उन्होंने 10 गेंदों में 14 रन बनाए, जिसमें एक चौका और वही लंबा छक्का शामिल था. वहीं गेंदबाज मार्को जैंसन ने अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया लेकिन आखिरी ओवर में उन्हें काफी महंगा साबित होना पड़ा.

मुकाबले का पूरा हाल

इस मैच में एमआई केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए. टीम की ओर से रीजा हेंड्रिक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. क्विंटन डी कॉक ने 49 गेंदों में 56 रन और मैथ्यू ब्रीत्जके ने 55 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली. इन दोनों की बदौलत टीम ने 19.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.