menu-icon
India Daily
share--v1

भारत में इन जानवरों को पाल सकते हैं आप, नहीं लेनी होती...

Pet Animal: हमारे देश में कई तरह के जानवरों और पक्षियों को पाला जाता है. पशु-पक्षियों को पालने का हर देश का अपना अलग नियम कानून है.

पालतू जानवर

हमारे देश में कई तरह के जानवरों और पक्षियों को पाला जाता है. पशु-पक्षियों को पालने का हर देश का अपना अलग नियम कानून है. कुछ जानवरों को पालने के लिए कानूनी आज्ञा लेनी पड़ती है. वहीं, कुछ ऐसे जानवर भी हैं जिन्हें आप आसानी से पाल सकते हैं.

Dog

भारत में अधिकतर घरों में कुत्तों को पाला जाता है. आप भारत के किसी भी कोने में चले जाइए. हर एक गांव गली में आपको पालतू कुत्ते देखने को मिल जाएंगे. भारत में लोग कुत्ता तो पाल सकते हैं लेकिन हर नस्ल के कुत्तों को पालने की इजाजत नहीं है. अगर आप कुत्ता पाल रहें हैं तो उससे पहले आप उसकी नस्ल जरूर जान लें और अगर उसके लिए कानूनी इजाजत चाहिए तो उसे जरूर लें नहीं तो आप जेल की हवा खा सकते हैं.

Cat

कुत्ते के बाद भारत में सबसे ज्यादा बिल्लियों को पाला जाता है. पेट शॉप से बिल्ली को खरीद कर पाला जा सकता है. पेट शॉप के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है और हर साल उसे रिन्यू भी कराना होता है.

Cow

कुत्ते, बिल्ली के अलावा पालतू जानवरों की श्रेणी के शीर्ष नामों में गाय, भैंस, भेड़, बकरी और अन्य मवेशी भी पालतू जानवरों की श्रेणी में आते हैं. आम तौर पर गाय, भैंस या अन्य मवेशियों का पालन दूध के लिए ही किया जाता है. हालांकि, इन्हें पालतू जानवर के रूप में नहीं रखा जाता. इनका व्यवसाय करने के लिए आपको  कानूनी औपचारिकताएं भी पूरी करनी होती है.

Monkey

तोते, बतख, बंदर, ऊंट, सांप, कछुए को भी आप पाल सकते हैं. बहुत से ऐसे जानवर भी होते हैं जिन्हें पालने के लिए आपको पहले कानूनी इजाजत लेनी पड़ती है.