दिल्ली से बस कुछ दूरी पर हैं ये टूरिस्ट प्लेस, इस वीकेंड पर करें एक्सप्लोर
दिल्ली से महज 100 किमी दूर गढ़ मुक्तेश्वर खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है. यहां पहुंचने में आपको महज 2 घंटा लगेगा. गढ़ मुक्तेश्वर में आप गंगा नदी का आनंद ले सकते हैं. कहा जाता है कि महाभारत काल में यह हस्तिनापुर राज्य का हिस्सा था. कहा यह भी जाता है कि महाभारत का युद्ध खत्म जब खत्म हुआ था तब भगवान श्री कृष्ण ने गढ़मुक्तेश्वर में आकर युद्ध में मारे गए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए गंगा जी में दीपदान किया था.
दिल्ली से करीब 200 किमी दूर सरिस्का टाइगर रिजर्व के लिए फेमस है. सरिस्का में फिलहाल 28 बाघ और 20 से ज्यादा पैंथर हैं. पर्यटकों को यह जगह खूब लुभाता है.
दिल्ली से महज 3 या 4 घंटे का सफर करके आप नीमराना किला घूमने जा सकते हैं. राजस्थान के अलवर जिले में स्थित यह सबसे पुराना शहर है. नीमराना किला इस शहर का मुख्य आकर्षण का केंद्र है
अगर आप धामिर्क किसम के इंसान हैं तो आप वृंदावन जा सकते हैं. वृन्दावन वह जगह है जहां भगवान कृष्ण का बचपन बीता था और यहां से कुछ ही दूरी पर मथुरा कृष्ण का जन्मस्थली है.
अरावली पर्वत मालाओं से घिरे इस शहर में मंदिर, झील के साथ साथ कई ऐतिहासिक केंद्र हैं. कहा जाता है कि एक समय में अलवर मत्स्य क्षेत्रों का हिस्सा था. अलवर में सिलीसेढ़ झील, विजय मंदिर महल, कंपनी बाग, बाला किला, सरकारी म्यूजियम समेत कई जगह हैं जहां जाकर आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.