menu-icon
India Daily
share--v1

दिल्ली से बस कुछ दूरी पर हैं ये टूरिस्ट प्लेस, इस वीकेंड पर करें एक्‍सप्‍लोर

Tourist Places Near Delhi: अगर आप भी दिल्ली या नोएडा में रह रहे हैं और लंबे समय से छुट्टी नहीं मिलने के कारण कहीं ट्रिप पर नहीं गए हैं तो इस वीकेंड पर दिल्ली से महज 200 किलोमीटर दूर इन जगहों पर जाकर एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं. इन टूरिस्ट पलेस को आप एक से दो दिन में एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं.

दिल्ली से बस कुछ दूरी पर हैं ये टूरिस्ट प्लेस, इस वीकेंड पर करें एक्‍सप्‍लोर

दिल्ली से बस कुछ दूरी पर हैं ये टूरिस्ट प्लेस, इस वीकेंड पर करें एक्‍सप्‍लोर

Garh Mukteshwar

दिल्ली से महज 100 किमी दूर गढ़ मुक्तेश्वर खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है. यहां पहुंचने में आपको महज 2 घंटा लगेगा. गढ़ मुक्तेश्वर में आप गंगा नदी का आनंद ले सकते हैं. कहा जाता है कि महाभारत काल में यह हस्तिनापुर राज्य का हिस्सा था. कहा यह भी जाता है कि महाभारत का युद्ध खत्‍म जब खत्म हुआ था तब भगवान श्री कृष्ण ने गढ़मुक्तेश्वर में आकर युद्ध में मारे गए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए गंगा जी में दीपदान किया था.

sariska

दिल्ली से करीब 200 किमी दूर सरिस्का टाइगर रिजर्व के लिए फेमस है. सरिस्का में फिलहाल 28 बाघ और 20 से ज्यादा पैंथर हैं. पर्यटकों को यह जगह खूब लुभाता है.

Neemrana Fort

दिल्ली से महज 3 या 4 घंटे का सफर करके आप नीमराना किला घूमने जा सकते हैं. राजस्थान के अलवर जिले में स्थित यह सबसे पुराना शहर है. नीमराना किला इस शहर का मुख्‍य आकर्षण का केंद्र है

Mathura-Vrindavan

अगर आप धामिर्क किसम के इंसान हैं तो आप वृंदावन जा सकते हैं. वृन्दावन वह जगह है जहां भगवान कृष्ण का बचपन बीता था और यहां से कुछ ही दूरी पर मथुरा कृष्ण का जन्मस्‍थली है.

Alwar

अरावली पर्वत मालाओं से घिरे इस शहर में मंदिर, झील के साथ साथ कई ऐतिहासिक केंद्र हैं. कहा जाता है कि एक समय में अलवर मत्स्य क्षेत्रों का हिस्सा था. अलवर में सिलीसेढ़ झील, विजय मंदिर महल, कंपनी बाग, बाला किला, सरकारी म्‍यूजियम समेत कई जगह हैं जहां जाकर आप एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं.