menu-icon
India Daily

दांत का दर्द मिनटों में होगा गायब! ये 6 घरेलू नुस्खे करें फॉलो, तुरंत मिलेगा आराम

दांत का दर्द भले दिखाई न दे, लेकिन यह पूरे दिन का आराम छीन लेता है.खाने पर तेज दर्द, ठंडा-गरम लगना या लगातार धड़कन, सब रूटीन बिगाड़ देते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Teeth Health Problem India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: दांत का दर्द उन दिक्कतों में से एक है जो शायद दिखाई न दे, लेकिन यह आपका पूरा दिन खराब कर सकता है. चाहे खाते समय तेज दर्द हो, गर्म या ठंडे खाने से अचानक सेंसिटिविटी हो, या लगातार धड़कन महसूस हो, दांत का दर्द आपके रूटीन और मूड पर असर डालता है. 

आयुर्वेद के अनुसार, दांतों की हेल्थ वात, पित्त और कफ के बैलेंस से जुड़ी है, जबकि मॉडर्न साइंस बताता है कि दांत का दर्द मुख्य रूप से बैक्टीरिया, इन्फेक्शन, मसूड़ों में सूजन और इनेमल डैमेज के कारण होता है. अच्छी खबर यह है कि घर पर मौजूद कई असरदार नुस्खे जल्दी आराम दे सकते हैं.

लौंग का तेल

लौंग का तेल दांत दर्द के लिए सबसे असरदार फर्स्ट-एड ट्रीटमेंट में से एक माना जाता है. आयुर्वेद इसे नेचुरल पेन रिलीवर के तौर पर इस्तेमाल करता है. लौंग में यूजेनॉल होता है, जो नसों को सुन्न करता है और दर्द को तुरंत कम करता है. जब इसे कॉटन से प्रभावित जगह पर लगाया जाता है, तो यह मसूड़ों की सूजन को शांत करता है और बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है, जिससे जल्दी आराम मिलता है.

नमक का पानी 

नमक के पानी से कुल्ला एक और बहुत असरदार तरीका है. गर्म नमक का पानी ऑस्मोटिक प्रेशर बनाता है जो मुंह के अंदर नुकसानदायक बैक्टीरिया को कमज़ोर करता है. यह मसूड़ों से गंदगी और प्लाक भी हटाता है, जिससे जलन और सूजन कम होती है. यह आसान कुल्ला टिशू में ब्लड फ़्लो बढ़ाता है और जल्दी ठीक होने में मदद करता है.

लहसुन का पेस्ट

लहसुन का पेस्ट एक नेचुरल एंटीबायोटिक की तरह काम करता है. लहसुन को कुचलने से एलिसिन निकलता है, जो बैक्टीरिया की सेल वॉल को तोड़कर उन्हें खत्म कर देता है. जब इसे दर्द वाली जगह पर लगाया जाता है, तो यह इंफेक्शन को कम करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे दर्द जल्दी कम होने में मदद मिलती है.

प्याज का रस

प्याज का रस सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यह बहुत मददगार है. प्याज में मजबूत सल्फर कंपाउंड होते हैं जो नुकसानदायक माइक्रोब्स को मारते हैं. ताजे प्याज का एक टुकड़ा धीरे-धीरे चबाने से उसका रस निकलता है, जो दांतों की जड़ों तक पहुंचता है और इंफेक्शन, सूजन और परेशानी को कम करता है.

गुड़हल के पत्ते

गुड़हल के पत्तों का जिक्र आयुर्वेदिक इलाज में भी किया गया है. इनके नैचुरल एंटीमाइक्रोबियल गुण मसूड़ों की लाली को शांत करते हैं, सूजन कम करते हैं और पेस्ट के तौर पर लगाने पर तेज़ी से ठीक होने में मदद करते हैं.

हल्दी का पेस्ट

आखिर में, हल्दी का पेस्ट सूजे हुए मसूड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है. हल्दी का करक्यूमिन सूजन वाले प्रोटीन को ब्लॉक करता है और बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकता है. दर्द वाली जगह पर सीधे हल्दी का पेस्ट लगाने से कुछ ही मिनटों में गर्मी, सूजन और दर्द कम हो जाता है.