नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2025 में कहा कि दुनिया जब आर्थिक स्लोडाउन का सामना कर रही है, भारत विकास की मिसाल पेश कर रहा है.
उन्होंने जीडीपी में आठ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि का जिक्र किया और कहा कि भारत आत्मविश्वास और अवसरों से भरा हुआ है. पूर्वी भारत, छोटे शहर और स्पेस सेक्टर में निवेश, युवाओं और नारी शक्ति की भागीदारी से देश का कायाकल्प हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया अनिश्चितताओं और आर्थिक स्लोडाउन का सामना कर रही है, लेकिन भारत अलग लीग में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि भारत ग्लोबल ट्रस्ट का पिलर बन रहा है और दुनिया में फ्रेगमेंटेशन के बीच ब्रिज बिल्डर का काम कर रहा है. क्वार्टर-2 की जीडीपी आंकड़े आठ प्रतिशत से अधिक होने से भारत की प्रगति की गति का पता चलता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आंकड़े केवल संख्या नहीं, बल्कि स्ट्रॉन्ग माइक्रो इकोनोमिक्स सिग्नल हैं. वैश्विक ग्रोथ तीन प्रतिशत और जी-7 केवल डेढ़ प्रतिशत पर है, जबकि भारत आर्थिक ड्राइवर बन रहा है. उन्होंने बताया कि भारत ने हाई इनफ्लेशन की चुनौतियों को पार कर कम इनफ्लेशन हासिल किया. यह बदलाव बीते दशक में आए फंडामेंटल चेंज का परिणाम है.
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत, नॉर्थईस्ट, गांव और छोटे शहरों में अब अभूतपूर्व निवेश हो रहा है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और इंडस्ट्री के जरिए ये क्षेत्र विकास में भागीदार बन रहे हैं. छोटे शहर एमएसएमई और स्टार्टअप्स के केंद्र बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनटैप्ड पोटेंशियल अब पूरी ऊर्जा के साथ देश के विकास में योगदान दे रहा है.
प्रधानमंत्री ने स्पेस सेक्टर में सुधार का उदाहरण दिया. पहले यह सरकारी नियंत्रण में था, लेकिन अब प्राइवेट सेक्टर को खोला गया है. उन्होंने हैदराबाद में स्काईरूट इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन और विक्रम-1 रॉकेट निर्माण का जिक्र किया. इस कदम से युवाओं को नए अवसर मिले हैं और देश में प्राइवेट स्पेस इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का बदलाव केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सामाजिक और तकनीकी स्तर पर भी हो रहा है. युवाओं, नारी शक्ति और नए अवसरों से देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह ट्रांसफॉर्मेशन आने वाले दशकों में भारत की नई पहचान तय करेगा.